
बागेश्वर। प्रदेश के किसानों की समस्याओं की अनदेखी से कांग्रेस पार्टी में गुस्सा है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार किसानों को लेकर गंभीर नहीं है। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री को किसानों की 13 सूत्री समस्याओं का ज्ञापन भेजा। उनसे किसानों के बिजली, पानी के बिल माफ करने, बारिश और ओलावृष्टि से हुए नुकसान का […]
बागेश्वर। प्रदेश के किसानों की समस्याओं की अनदेखी से कांग्रेस पार्टी में गुस्सा है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार किसानों को लेकर गंभीर नहीं है। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री को किसानों की 13 सूत्री समस्याओं का ज्ञापन भेजा। उनसे किसानों के बिजली, पानी के बिल माफ करने, बारिश और ओलावृष्टि से हुए नुकसान का शत प्रतिशत मुआवजा दिलाने की मांग की गई है।
जिला कांग्रेस किसान कमेटी के जिलाध्यक्ष प्रकाश कोहली के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने नायब तहसीलदार के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में किसानों की समस्याएं बढ़ती जा रही है। उन्होंने राज्य के किसानों के गन्ने का बकाया भुगतान जल्द करने, पहाड़ी क्षेत्रों के किसानों को हिल अलाउंस देने, राज्य के किसानों के बिजली व पानी के अब तक के बिल माफ करने, किसानों को यूरिया खाद उपलब्ध कराने, उनके बैंक लोन माफ करने, भारी बारिश और ओलावृष्टि से हुए नुकसान का किसानों को पूरा मुआवजा दिलाने की मांग की है। इसके साथ ही सरकारी खर्च पर फसल बीमा करवाने, आपदा से प्रभावित किसानों के खाते में दस हजार की धनराशि मदद के तौर पर डलवाने, किसानों के लिए पेट्रोल और डीजल के दाम कम करने, किसानों की फसल के रेट बढ़वाने, पहाड़ी क्षेत्रों में सिंचाई नहरों में बेलदारों की नियुक्ति करने और सहकारी समिति से वसूले जा रहे अधिक ब्याज का संज्ञान लेने की मांग की।
उन्होंने कहा कि अन्नदाता की समस्याओं को लेकर अगर सरकार गंभीर नहीं हुई और उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो पार्टी उग्र आंदोलन को बाध्य होगी। इस मौके पर ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मण आर्या, अशोक वर्द्धन, गोपाल सिंह परिहार, खीम राज सिंह, तारा सिह आदि मौजूद रहे।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

23 Apr 2025 20:07:43
सागर सूरज विधानसभा चुनाव के नजदीक आने के साथ ही कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र मे चुनावी गर्माहट तेज हो गई ।...
Epaper
YouTube Channel
<% items = items.slice(0, 5); %>
<% let n=0; items.forEach((r)=>{ if(n == 0) { n++; return; } %> <% n++; %> <% }); %>
<%- className == "" ? "" : '
' %> <% items.forEach(function(r) { %> <% }); %> <%- className == "" ? "" : "
" %> मौसम

Comments