
बिहार के दूसरे सबसे बड़े डाक भवन का केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने किया उद्घाटन
Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
बेगूसराय। केन्द्र सरकार ने बेगूसराय को बड़ी सौगात दी है। यहां सोमवार से बिहार के दूसरे सबसे बड़े डाक भवन का शुभारंभ हो गया। दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से केंद्रीय संचार विधि न्याय एवं इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर कुमार ने नए भवन का उद्घाटन किया। मौके पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के […]
बेगूसराय। केन्द्र सरकार ने बेगूसराय को बड़ी सौगात दी है। यहां सोमवार से बिहार के दूसरे सबसे बड़े डाक भवन का शुभारंभ हो गया। दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से केंद्रीय संचार विधि न्याय एवं इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर कुमार ने नए भवन का उद्घाटन किया। मौके पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जहां केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी जुड़े रहे हैं।
करीब दस करोड़ के लागत से 14147 स्क्वायर फीट में बने इस डाकघर में डिविजनल कार्यालय, प्रधान डाकघर, आइक्यू, पासपोर्ट ऑफिस, केंद्र एवं राज्य सरकार के 170 तरह की सेवाएं समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। जल्द ही यहां खादी ग्रामोद्योग और पतंजलि के प्रोडक्ट भी उपलब्ध होंगे। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पोस्टल डिपार्टमेंट आत्मनिर्भर हो रहा है। डाक सेवाओं की गुणवत्ता में वृद्धि हो रही है। बेगूसराय में डाक भवन बने, इसके लिए पूर्व सांसद भोला बाबू ने अतुलनीय प्रयास किया था। वर्तमान सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी इसके लिए लगातार पहल की और समय पर काम पूरा हो गया। पोस्ट ऑफिस हर गांव में भारत का प्रतीक है। डाक विभाग टेक्निक के साथ गुड गवर्नेंस का स्रोत बन रहा है। बिहार में जल्द ही 25 और डाक एटीएम शुरू किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि देश डिजिटल रास्ते पर चल रहा है तो डाक विभाग उसमें अग्रणी भूमिका निभा रही है। विभाग पार्सल सेवा तथा बैंकिंग सेवा की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने प्रधानमंत्री द्वारा डाक विभाग को पुनर्जीवित करने के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

11 Mar 2025 23:35:54
पूर्व के एक बड़े पुलिस पदाधिकारी के कार्यकाल के दरम्यान हुई गिरफ्तारियों पर अगर नजर डाली जाए तो पता चलेगा...
Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments