
शिक्षा व्यवस्था में सुधार को लेकर डीईओ से मिला विद्यार्थी परिषद का शिष्टमंडल
बेगूसराय। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रतिनिधि मंडल ने बेगूसराय के विभिन्न विद्यालयों में छात्र-छात्राओं से अधिक राशि वसूलने एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक के मनमानी के विरोध में बुधवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिलकर कड़ी कार्रवाई की मांग किया है। पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी ने बताया कि कार्यालय द्वारा पत्र निर्गत होने के बाद भी मनमानी वसूली की जा रही है। ज्ञान, शील, एकता एवं शैक्षणिक परिवार की कल्पना पर आधारित विद्यार्थी परिषद ने हमेशा कानून का सहारा लिया है। विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं उनके लॉबी के शिक्षकों पर विभाग के पत्र का कोई असर नहीं पड़ रहा है, निश्चिंत अभाव से अभी भी वसूली की प्रक्रिया चल रही है। विभाग मामले की जांंच कर अविलंब ठोस कार्रवाई करे। जिला संयोजक कन्हैया कुमार ने कहा कि गंदी राजनीति एवं कार्यालय में सेटिंग गेटिंग के आधार पर विद्यालय को राजनीति का अखाड़ा बना दिया गया है। नियमानुसार प्रभारी प्रधानाध्यापक बनाया जाए, ताकि विद्यालय राजनीति का अखाड़ा बनने से बचे और शैक्षणिक माहौल बन सके। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमृतांशु कुमार एवं अविगत कुमार ने कहा कि सभी उच्च विद्यालयों में स्मार्ट क्लास, प्रयोगशाला सामग्री एवं खेल उपस्कर आदि के नाम पर सरकार द्वारा लाखों रुपया खर्च किया गया है। इसकी सुरक्षा के लिए रात्रि प्रहरी की बहाली हेेुत पूर्व में भी विभाग द्वारा दिशा-निर्देश जारी किया गया। लेकिन सभी जगह रात्रि प्रहरी बहाल नहीं होने से चोरी की वारदात हो रही है। जिम्मेदार प्रधानाध्यापक पर विभागीय कार्रवाई की जाए, ताकि अन्य विद्यालयों में चोरी की घटना पर अंकुश लग सके। विद्यालय में प्रबंध समिति एवं उसके बैठक का खानापूर्ति किया जाता है, बैठकों को व्यवस्थित किया जाए।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments