
सांसद ने महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के निर्माण स्थल का किया निरीक्षण
Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
मोतिहारी। मोतिहारी के सांसद सह पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने गुरुवार को महात्मा गांधी केंद्रीय विश्विविद्यालय, मोतिहारी के निर्माण स्थल का निरीक्षण किया। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय का निर्माण 300 एकड़ भूमि में होना है। प्रथम चरण में 28 एकड़ जमीन केंद्रीय विश्वविद्यालय को प्राप्त हो चुकी है। 102 एकड़ जमीन जिसका मुआवजा […]
मोतिहारी। मोतिहारी के सांसद सह पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने गुरुवार को महात्मा गांधी केंद्रीय विश्विविद्यालय, मोतिहारी के निर्माण स्थल का निरीक्षण किया। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय का निर्माण 300 एकड़ भूमि में होना है। प्रथम चरण में 28 एकड़ जमीन केंद्रीय विश्वविद्यालय को प्राप्त हो चुकी है। 102 एकड़ जमीन जिसका मुआवजा बेतिया राज और प्राइवेट लोगों के बीच विवाद के कारण वर्षों से लंबित था, उस जमीन की राशि सरकार ने कोषागार में जमा कर दी है और आज से 102 एकड़ जमीन की दाखिल खारिज की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। इस तरह केंद्रीय विश्वविद्यालय को अब कुल 130 एकड़ भूमि प्राप्त हो गई है। पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री एवं स्थानीय सांसद राधामोहन सिंह ने विश्वविद्यालय के प्रवेश द्वार के सामने दीवार एवं कैम्पस में जाने के मार्ग के लिए सांसद निधि से 50 लाख की इनरेस्ट की राशि इस काम के लिए निर्गत की है एवं कैम्प्स में सोलर लाइट लगवाने की व्यवस्था भी की है। इस अवसर पर विश्विविद्यालय के कुलपति, ओ०एस०डी०, निदेशक, अंचलाधिकारी एवं भाजपा कार्यकर्ता सहित अन्य लोग मौजूद थे।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

11 Mar 2025 23:35:54
पूर्व के एक बड़े पुलिस पदाधिकारी के कार्यकाल के दरम्यान हुई गिरफ्तारियों पर अगर नजर डाली जाए तो पता चलेगा...
Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments