
बकरिया के माई, कब ले खैर मनाई : मांझी
पटना अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले को लेकर एनसीबी का शिंकजा रिया चक्रवर्ती पर कसता गया और आखिरकार ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद उसकी गिरफ्तारी भी हो गयी। रिया चक्रवर्ती को भायखला जेल में 14 दिनों के लिए भेजा गया है। इस पूरे मामले को लेकर सियासत भी खूब गरम है। बिहार के पूर्व सीएम और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने भी रिया को जेल भेजे जाने के बाद एक ट्वीट किया है।
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि ‘ बबुनी बिहार में एगो कहावत बा, बकरिया के माई, कब ले खैर मनाई, एक ना एक दिन को काट ले जाई !’ बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी का इंतजार उनके फैन्स पिछले काफी समय से कर रहे थे। माना जा रहा था कि रिया की गिरफ्तारी पहले सीबीआई करेगी लेकिन इस केस में ड्रग एंगल आने के बाद से इस केस में कई नए किरदारों की एंट्री हो गई। जिसमें पहले ड्रग खरीदने के मामले में रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती की गिरफ्तारी हुई और अब ड्रग मामले में ही रिया चक्रवर्ती की भी गिरफ्तारी हुई है। रिया के अलावा मुंबई के कई ड्रग्स पैडलर भी अब एन सी बी के शिकंजे में हैं।
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments