देश के गरीब वर्ग के कल्याण के प्रति हमेशा से समर्पित रही है मोदी सरकार: शाह

देश के गरीब वर्ग के कल्याण के प्रति हमेशा से समर्पित रही है मोदी सरकार: शाह

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) के तहत 1.75 लाख गरीब परिवारों के गृह प्रवेश पर लाभार्थी परिवारों को शुभकामनाएं देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार देश के गरीब वर्ग के कल्याण के प्रति हमेशा से समर्पित […]
नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) के तहत 1.75 लाख गरीब परिवारों के गृह प्रवेश पर लाभार्थी परिवारों को शुभकामनाएं देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार देश के गरीब वर्ग के कल्याण के प्रति हमेशा से समर्पित रही है।
शाह ने शनिवार को ट्वीट कर दिए बधाई संदेश में कहा है,  “मोदी सरकार ग्रामीण भारत के विकास और देश के गरीब वर्ग के कल्याण के प्रति हमेशा से समर्पित रही है। आज पीएम आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत मध्य प्रदेश में 1.75 लाख परिवारों का गृह प्रवेश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गरीब-कल्याण के संकल्प व संवेदनशील नेतृत्व का प्रमाण है।”
केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना गरीबों को समाज में सम्मान व गरिमापूर्ण जीवन जीने का अधिकार देकर उन्हें सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभा रही है। 2022 तक हर व्यक्ति के सिर पर छत पीएम मोदी जी का लक्ष्य है, इसी सपने को साकार करने की दिशा में मोदी सरकार दिन-रात प्रयासरत है।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी आज मध्य प्रदेश में पीएमएवाई-जी के अंतर्गत निर्मित 1.75 लाख घरों के गृह प्रवेश में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये शामिल हुए। इन सभी घरों को वर्तमान चुनौतीपूर्ण कोविड-19 महामारी की अवधि के दौरान तैयार किया गया है। प्रधानमंत्री के 2022 तक “सभी के लिए आवास” के आह्वान पर 20 नवम्बर, 2016 को पीएमएवाई-जी शुरू की गई थी। 
अब तक इस योजना के तहत देश भर में 1.14 करोड़ घर बनाए गए हैं। केवल मध्य प्रदेश में ही 17 लाख गरीब परिवार इस योजना से लाभान्वित हुए हैं। ये सभी घर ऐसे गरीब लोगों के लिए बनाए गए हैं, जिनके पास कोई घर नहीं था या फिर वे पुराने अस्‍थायी घरों में रह रहे थे।

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम