गोपालगंज से लगी सीमा  पर एसएसपी की  87 टीम गठित, बाहर से आने वाले लोगों पर रहेगी  नजर

गोपालगंज से लगी सीमा पर एसएसपी की 87 टीम गठित, बाहर से आने वाले लोगों पर रहेगी नजर

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
गोपालगंज। भयमुक्त,शांतिपूर्ण व निष्पक्ष विधानसभा चुनाव कराने के लिए जिले में 884 लोगों पर निरोधात्मक कारवाई की गई है। इसके आलावे सीसीए के तहत 60 लोगों पर नोटिस जारी की गई है। चुनाव के लिए पर्याप्त संख्सा में पुलिस बल मिलेगा। चुनाव में 18 हजार के आसपास मतदान कर्मी लगाए जायेंगे । 6664 वाहनों  की […]

गोपालगंज। भयमुक्त,शांतिपूर्ण व निष्पक्ष विधानसभा चुनाव कराने के लिए जिले में 884 लोगों पर निरोधात्मक कारवाई की गई है। इसके आलावे सीसीए के तहत 60 लोगों पर नोटिस जारी की गई है। चुनाव के लिए पर्याप्त संख्सा में पुलिस बल मिलेगा। चुनाव में 18 हजार के आसपास मतदान कर्मी लगाए जायेंगे । 6664 वाहनों  की जरूरत है जिसे जिले से पूरा कर लिया जाएगा। डीएम ने  रविवार को यह जानकारी दी। ज्ञात हो जिले में विधानसभा चुनाव की तैयारी अब पूरे जोरशोर से शुरू कर दी गई है। कर्मियों को प्रारंभिक प्रशिक्षण से लेकर स्वीप कोषांग के जरिए विद्यालय में रंगोली बनाने का काम किया जाने लगा है। उन्होंने बताया कि यूपी,मोतिहारी,मुजफ्फरपुर,सारण सीवान के सीमा से लगे गोपालगंज के 52 जगहों को चिन्हित किया गया है। जिसके लिए 87 टीम एसएसपी की टीम का गठन किया गया है। डीएम ने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर बॉर्डर पर विशेष ध्यान रखना है। सीमा पर पर गश्त को तेज करते हुए आंतरिक क्षेत्रों में भी सतर्कता बहुत ही जरूरी है।हर प्रकार से क्षेत्र में सजगता बरतने के लिए टीम को आदेश दिया गया है।। शांतिपूर्ण चुनाव को संपन्न कराने के लिए बने रणनीति में किसी भी प्रकार से कोई भी पदाधिकारी कोताही नहीं बरतेंगे। इसके साथ ही 6 विधानसभा के लिए 18 टीम और बनाई गई है। जो विधानसभा क्षेत्र में भम्रणशील रहेंगे। डीएम ने कहा कि शांतिपूर्ण चुनाव लेकर दागियों पर शिकंजा कसने की कवायद तेज कर दी गयी है। इसके तहत पूर्व के दागियों पर पैनी नजर रखी जा रही है। वहीं चुनाव में गड़बड़ी करने वाले नये लोगों की भी पहचान व तलाश की जा रही है। चुनाव में शांति भंग करने के मामले में पहले से दागी रहे लोगों का भी सत्यापन किया जा रहा है। वैसे अभी तक 884 लोगों पर 107,10 लोगों पर धारा 110 तथा सीसीए के तहत 60 लोगों पर कार्रवाई की जा रही है। कोरोना महामारी काे देखते हुए और सोशल डिस्टेंसिंग को पालन करने के लिए इस बार चार विधानसभा का मतगणना केन्द्र दो जगह बनाने के लिए प्रस्ताव आयोग को भेजा गया है। थावे डायट में बैकुंठपुर,कुचायकोट,बरौली और गोपालगंज तथा थावे स्थित महिला आईटीआई भवन में हथुआ और भोरे विधानसभा का मतगणना केन्द्र बनाए गए है। डीएम ने कहा कि इस बार चुनाव कार्य में 5 हजार 631 महिलाओं को तैनात किया जाएगा। सभी मतदान केन्द्र पर महिला कर्मी को तैनात किया जाएगा। 6 विधानसभा चुनाव के लिए जिला प्रशासन को मतदान केन्द्र तक अधिकारियों और कर्मियों को पहुंचाने के लिए 6 हजार 664 वाहन की जरूरत है। जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि चुनाव कार्य के लिए बड़ी गाड़ियों कि जरूरत 2000 है जबकि छोटी वाहन 4000 चुनाव कार्य में लगेंगे। 600 के आसपास वाहन को रिर्जव में रखा गया है। एक सवाल के जबाव में उन्होंने बताया कि जिले में वाहन पर्याप्त है। बाहर से वाहन मंगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस अवसर पर डीटीओ प्रमाेद कुमार, एडीएम बीरेन्द्र कुमार सिंह,उप निर्वाचन पदाधिकारी दिनेश लाल दास उपस्थति थे। 

Related Posts

Post Comment

Comments

No comments yet.

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम