
नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि मोदी सरकार वर्ष 2014 से बिहार की जनता के कल्याण व प्रदेश के विकास के लिए निरंतर कार्यरत है।
शाह ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, ‘बिहार में जल आपूर्ति, सीवरेज ट्रीटमेंट व रिवर फ्रंट डेवलपमेंट से जुड़ी 541 करोड़ की सात परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त करता हूं। मोदी सरकार की इन विकास योजनाओं से लोगों को शुद्ध पेयजल व बेहतर सीवरेज की सुविधा मिलेगी, जिससे बिहार के मूलभूत ढांचे में बड़ा सुधार आएगा। मुजफ्फरपुर रिवर फ्रंट के माध्यम से पर्यटन व पर्यावरण को बल मिलेगा और जनता के लिए रोजगार के नये अवसर भी उत्पन्न होंगे।’
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज बिहार की जलापूर्ति व सीवर से जुड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। ये परियोजनाएं केंद्र की नमामि गंगे और अमरुत योजना से जुड़ी हैं। इनमें पटना की बेउर और कर्मलीचक सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के अलावा सीवान, छपरा, मुंगेर, जमालपुर, मुजफ्फरपुर से जुड़ी परियोजनाएं शामिल हैं।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments