
सीपीआई वाम मोर्चा बनाकर महागठबंधन के साथ लड़ेगी विधानसभा चुनाव
दरभंगा। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) जिला कार्यकारिणी की बैठक शुक्रवार को लालबाग स्थित जिला कार्यालय के शहीद गोपाल नारायण सिंह सभागार में राम कुमार झा की अध्यक्षता में हुई जिसमें सर्वप्रथम जिला सचिव नारायण जी झा ने पार्टी की सांगठनिक रिपोर्ट को पेश की । बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पार्टी वामपंथी दलों के साथ एकता बनाकर महागठबंधन के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी। राज्य नेतृत्व को प्राथमिकता के आधार पर जाले सहित जिला की आधे दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ने का प्रस्ताव भेजेगी। बैठक में सभी सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि जाले विधानसभा क्षेत्र पार्टी की प्रथम प्राथमिकता वाली सीट है। जाले में हम महागठबंधन के अन्य घटक दलों से ज्यादा बेहतर विकल्प हो सकते हैं। यहाँ हम चार बार प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और दर्जनों बार मुख्य विपक्ष की भूमिका निभाई है। इसीलिए हम हर परिस्थिति में यहाँ से चुनाव लड़ेंगे । बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि अगर महागठबंधन के साथ सीपीआई का समझौता किन्हीं कारणों से नहीं हुआ, तो पार्टी जिले की आधा दर्जन विधानसभा सीटों पर चुनाव में अपना उम्मीदवार खड़ा करेगी। पार्टी ने विभिन्न अंचलों पर लोगों के ज्वलंत मुद्दों को लेकर प्रदर्शन करने का भी निर्णय लिया है ।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments