
जमीन के विवाद में ताबड़तोड़ गोलीबारी, महिला की मौत, युवक गंभीर
बेगूसराय। बछवाड़ा थाना क्षेत्र की चमथा पंचायत-तीन के गोपालपुर गांव में शनिवार की दोपहर दो पक्षों के बीच जमीन के विवाद में हुई गोलीबारी में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए ले जाया गया है। मृतक की पहचान गणेशी राउत की पत्नी मुन्नी देवी के रूप में हुई है, जबकि गंभीर रूप से घायल युवक रामजतन राउत का बेटा सुजीत कुमार बताया गया है। ताबड़तोड़ हुई गोलीबारी में घायल युवक को ग्रामीणोंं के सहयोग से परिजन बछवाड़ा पीएचसी ले गये जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार गोपालपुर गांव में स्थित एक जमीन को लेकर गणेशी राउत का दूसरे पक्ष के लोगों के साथ विवाद चल रहा था। दूसरे पक्ष के लोग उक्त जमीन पर बलपूर्वक कब्जा करना चाहते थे। शनिवार की दोपहर दूसरे पक्ष के लोगों ने फिर से कब्जा करने का प्रयास किया। जिसका विरोध करने पर दूसरे पक्ष के लोगों ने गणेशी राउत के परिजन पर गोली चला दी। इस गोलीबारी में एक गोली गणेशी राउत की पत्नी मुन्नी देवी के सीने में लगी और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। गोली लगने से मौत होते ही दूसरेे पक्ष के सभी लोग फरार हो गये। घटना की सूचना मिलते ही तेघड़ा डीएसपी ओमप्रकाश एवं बछवाड़ा थानाध्यक्ष अजीत कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन जुट गए। हत्या के बाद परिजनों में जहां हड़कंप मच गया है, वहीं गांव में दहशत का माहौल है।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments