
निशांत सिंह बने एनएसयूआई के नेशनल को -आर्डिनेटर
बेगूसराय। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत सिंह को नेशनल को-ऑर्डिनेटर बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं ने असीम खुशी जाहिर की। अभिषेक झा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र से निकलकर जिला एनएसयूआई छात्र राजनीति का सफर शुरू कर कॉपरेटिव कॉलेज के उपाध्यक्ष, जिला अध्यक्ष, राष्ट्रीय प्रतिनिधि और प्रदेश उपाध्यक्ष के बाद निशांत सिंह को संगठन में राष्ट्रीय को-ऑर्डिनेटर बनाने के फेसले ने हमें भी राजनीति के सही दिशा की ओर प्रेरित किया है। जमीन से जुड़कर राष्ट्रीय राजनीति में जगह पाना बहुत बड़ी बात हैं। दस साल से छात्र राजनीति में अपनी एक अलग पहचान बनाने के बाद निशांत सिंह आज मटिहानी विधानसभा से चुनाव लड़ने के लिए भी कमर कस चुके हैं। वे मटिहानी विधानसभा में युवाओं की पहली पसंद हैं। उनके चयन पर एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष टिंकू सिंह, छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष प्रिंस कुमार, राजेश कुमार, राहुल कुमार, विवेक कुमार, फैयाज, रियाज समेत सैकड़ों युवाओं ने खुशी जताते हुए बधाई दी है।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments