सांसद ने विभिन्न रेलवे योजनाओं का किया उद्घाटन व शिलान्यास

सांसद ने विभिन्न रेलवे योजनाओं का किया उद्घाटन व शिलान्यास

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
मोतिहारी। मोतिहारी में रेलवे की 3 योजनाओं का लोकार्पण एवं 6 योजनाओं का शिलान्यास स्थानीय सांसद, चैयरमैन रेलवे स्टैंडिंग कमेटी सह पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधमोहन सिंह ने रविवार को वर्चुअल माध्यम से किया। इन योजनाओं की पूर्ण लागत 23.5 करोड़ रुपये है। इस अवसर पर सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कई बड़े-बड़े उपहार […]

मोतिहारी। मोतिहारी में रेलवे की 3 योजनाओं का लोकार्पण एवं 6 योजनाओं का शिलान्यास स्थानीय सांसद, चैयरमैन रेलवे स्टैंडिंग कमेटी सह पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधमोहन सिंह ने रविवार को वर्चुअल माध्यम से किया। इन योजनाओं की पूर्ण लागत 23.5 करोड़ रुपये है। इस अवसर पर सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कई बड़े-बड़े उपहार दिए हैं। वे स्वयं मोतिहारी आये थे। रेलवे लाइन का विद्युतीकरण एवं दोहरीकरण की दो बड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास किया था जिनमें तेजी से कार्य हो रहा है। इसके लिए मैं चम्पारण की जनता की ओर से प्रधानमंत्री को बधाई देता हूं। सांसद ने कहा कि बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन सहित मेरे संसदीय क्षेत्र के सभी स्टेशनों का जिस प्रकार से विकास हुआ है यह मोदी सरकार की ऐतिहासिक पहल का नमूना है। उन्होंने कहा कि आज की योजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास के लिए मोतिहारी की जनता की ओर से रेलमंत्री एवं रेलवे के अधिकारियों को धन्यवाद देता हूं। सांसद ने इन योजनाओं में बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर 24 घंटे चिकित्सा सुविधा, 02 करोड़ की लागत से निर्मित फुट ओवरब्रिज एवं मेहसी स्टेशन पर 02 करोड़ की लागत से निर्मित फुट ओवरब्रिज का उद्घाटन किया। वहीं बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर 3.5 करोड़ की लागत का बिल्डिंग निर्माण, 4.5 करोड़ की लागत से जीवधारा स्टेशन पर एफओबी का निर्माण एवं प्लेटफार्म  संख्या 02 का ऊंचीकरण, 2.5 करोड़ की लागत से मोतिहारी कोर्ट स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 02 का निर्माण, 4.5 करोड़ की लागत से पीपरा स्टेशन पर एफओबी एवं प्लेटफार्म संख्या 02 का ऊंचीकरण, 2 करोड़ की लागत से चकिया स्टेशन पर एफओबी का निर्माण एवं मेहसी स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 02 के ऊंचीकरण का शिलान्यास भी सांसद ने किया। उद्घाटन एवं शिलान्यास के इस वर्चुअल कार्यक्रम में बिहार के कला संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार, पीपरा विधायक श्यामबाबू यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना एवं रेलवे के डीआरएम सहित रेलवे के वरीय अधिकारियों ने भाग लिया।

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Epaper

YouTube Channel

मौसम