विद्यार्थी परिषद का निर्णय, दिनकर विश्वविद्यालय नहीं तो वोट नहीं

विद्यार्थी परिषद का निर्णय, दिनकर विश्वविद्यालय नहीं तो वोट नहीं

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
बेगूसराय। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बेगूसराय इकाई की बैठक सोमवार को जीडी कॉलेज में आयोजित की गई। बैठक में आगामी चुनाव, दिनकर विश्वविद्यालय की स्थापना, सभी प्रखंड में डिग्री कॉलेज की स्थापना, तेघड़ा, बलिया और बखरी में डिग्री कॉलेज की स्थापना की जल्द से जल्द पहल, मेडिकल कॉलेज का शीघ्र निर्माण इत्यादि मुद्दे को लेकर […]

बेगूसराय। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बेगूसराय इकाई की बैठक सोमवार को जीडी कॉलेज में आयोजित की गई। बैठक में आगामी चुनाव, दिनकर विश्वविद्यालय की स्थापना, सभी प्रखंड में डिग्री कॉलेज की स्थापना, तेघड़ा, बलिया और बखरी में डिग्री कॉलेज की स्थापना की जल्द से जल्द पहल, मेडिकल कॉलेज का शीघ्र निर्माण इत्यादि मुद्दे को लेकर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि इस बार के चुनाव में यहां के जनप्रतिनिधियों को सबक सिखाया जाएगा। दिनकर विश्वविद्यालय की मांग यहां के छात्र-छात्रा लंबे समय से कर रहे हैं। लेकिन सभी राजनीतिक दल के जनप्रतिनिधि 20 वर्षों से छात्र-छात्राओं को ठग रहे हैं। अब छात्र समुदाय एक हो चुका है और जल्द ही जनप्रतिनिधियों को करारा जवाब दिया जाएगा।

एलएनएमयू छात्रसंघ अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि जब 25 हजार छात्र-छात्राओं पर एक विश्वविद्यालय का निर्माण हो रहा है। लेकिन बेगूसराय से एक लाख छात्र छात्रा स्नातक व स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल करते हैं और उन्हें एक सौ किलोमीटर की दूरी तय कर दरभंगा विश्वविद्यालय के शरण में जाना पड़ता है ।
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आजाद कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा प्रत्येक प्रखंड में डिग्री कॉलेज खोलने की घोषणा हवा हवाई बन चुकी है। सरकार चुनाव के समय छात्राओं के लिए स्नातक प्रोत्साहन योजना का लोभ दिखाकर वोट ले लेती है। हम उन्हीं जनप्रतिनिधियों के लिए वोट करेंगे जो छात्र-छात्राओं के लिए कार्य करेंगे। अन्यथा हमारे लिए नोटा ही सर्वश्रेष्ठ ऑप्शन है।

Post Comment

Comments

No comments yet.

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम