
नई दिल्ली। द्वितीय विश्व युद्ध की ब्रिटिश बंदूक निर्माता ‘वेबले एंड स्कॉट कंपनी’ अब विश्व स्तर की गुणवत्ता वाले आग्नेयास्त्रों का उत्पादन करने के लिए उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के संडीला में फैक्टरी लगाएगी। भारत में लगने वाली ब्रिटिश कंपनी की इस पहली यूनिट में सबसे पहले मशहूर रिवॉल्वर ‘वेबले स्कॉट’ का उत्पादन नवम्बर से शुरू किया जायेगा। ब्रिटिश […]
नई दिल्ली। द्वितीय विश्व युद्ध की ब्रिटिश बंदूक निर्माता ‘वेबले एंड स्कॉट कंपनी’ अब विश्व स्तर की गुणवत्ता वाले आग्नेयास्त्रों का उत्पादन करने के लिए उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के संडीला में फैक्टरी लगाएगी। भारत में लगने वाली ब्रिटिश कंपनी की इस पहली यूनिट में सबसे पहले मशहूर रिवॉल्वर ‘वेबले स्कॉट’ का उत्पादन नवम्बर से शुरू किया जायेगा। ब्रिटिश कंपनी ने इसके लिए लखनऊ की एक कंपनी से समझौता किया है।
वेबले एंड स्कॉट कंपनी के साझेदार जॉन ब्राइट ने कहा कि कम्पनी ने विशाल बाजार की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए भारत और उत्तर प्रदेश राज्य में निवेश करने का फैसला किया। 2018 में लखनऊ के सियाल परिवार के साथ मिलकर व्यवसाय करने का मन बनाया। इसके बाद सियाल परिवार की तरफ से कंपनी आइकॉन रिवॉल्वर ‘वेबले स्कॉट’ का निर्माण किये जाने का प्रस्ताव आया। इस पर भारत में हथियारों का निर्माण करने के लिए लाइसेंस लेने की प्रक्रिया शुरू की गई। 2019 में लाइसेंस मिलने के बाद ब्रिटेन की मशहूर वेबली एंड स्कॉट कंपनी ने लखनऊ की सियाल मैन्युफैक्चरर्स प्राइवेट लिमिटेड से करार किया। इसके बाद फैक्टरी के लिए जगह की तलाश शुरू हुई तो राजधानी से महज 30 किलोमीटर की दूरी पर हरदोई जिले के संडीला में पहली यूनिट लगाने का फैसला लिया गया।
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के संडीला में फैक्टरी बनाने के लिए इंग्लैंड से 15 विशेषज्ञों की एक टीम आएगी। इस फैक्टरी का निर्माण चार महीने में पूरा करने की योजना है। नई यूनिट में पिस्तौल, एयरगन, शॉटगन और गोला-बारूद का निर्माण किये जाने की योजना है। जॉन ब्राइट ने कहा कि पहले चरण में 1899 के मार्क IV.32 पिस्तौल के मूल डिजाइन का उपयोग भारतीय बाजार की मांग को पूरा करने के लिए किया जाएगा। इस यूनिट में नवम्बर से उत्पादन शुरू होगा और शुरुआत में .32 बोर की रिवॉल्वर का निर्माण किया जायेगा। सियोल मैन्युफैक्चरर्स के मालिक जोगिंदर पाल सिंह सियोल ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से यह प्रोजेक्ट अंतिम रूप लेने वाला है। संडीला यूनिट में बनने वाली .32 रिवॉल्वर की कीमत 1.6 लाख रुपये होगी। यानी वर्ल्ड क्लास की रिवॉल्वर ‘वेबले स्कॉट’ अब उत्तर प्रदेश में ही उपलब्ध होगी।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

11 Mar 2025 23:35:54
पूर्व के एक बड़े पुलिस पदाधिकारी के कार्यकाल के दरम्यान हुई गिरफ्तारियों पर अगर नजर डाली जाए तो पता चलेगा...
Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments