मुज़फ़्फ़रपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, दो अपराधियों को किया गिरफ्तार

मुज़फ़्फ़रपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, दो अपराधियों को किया गिरफ्तार

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
मुज़फ़्फ़रपुर। मुज़फ़्फ़रपुर जिले के पश्चिमी एएसपी सैयद इमरान मसूद को बुधवार को गुप्त सूचना मिली कि जिले के कांटी थाना क्षेत्र के सदातपुर ओवरब्रिज के समीप दो अपराधी किसी घटना को अंजाम देने के लिए पहुंचे हैं। सूचना के बाद कांटी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर कुंदन कुमार के नेतृत्व में आनन—फानन में एक पुलिस टीम का गठन […]
मुज़फ़्फ़रपुर। मुज़फ़्फ़रपुर जिले के पश्चिमी एएसपी सैयद इमरान मसूद को बुधवार को गुप्त सूचना मिली कि जिले के कांटी थाना क्षेत्र के सदातपुर ओवरब्रिज के समीप दो अपराधी किसी घटना को अंजाम देने के लिए पहुंचे हैं। सूचना के बाद कांटी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर कुंदन कुमार के नेतृत्व में आनन—फानन में एक पुलिस टीम का गठन किया गया। इस टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनो अपराधियों को धर दबोचा।  अपराधियों के पास से पुलिस ने एक लोडेड देसी पिस्टल और करीब आठ सौ ग्राम चरस जब्त किया।
 
एएसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि पकड़े गए दोनों अपराधियों की पुलिस को लंबे समय से तलाश थी। पकड़े गए दोनों अपराधियों में एक मो.कमरुद्दीन मियां उर्फ मकरा कांटी क्षेत्र मुज़फ़्फ़रपुर का रहने वाला है, जबकि दूसरा रामनाथ सहनी पूर्वी चंपारण ज़िले का रहने वाला है। दोनों के आपराधिक इतिहास रहे हैं। दोनों के खिलाफ कांटी थाने में आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। बाकी कई जिलों से दोनों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।

Post Comment

Comments

No comments yet.

राशिफल

Live Cricket

Epaper

YouTube Channel

मौसम