
नई दिल्ली। भारत, जापान, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका के विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने शुक्रवार को आपसी हितों से जुड़े क्षेत्रीय व अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की।
विदेश मंत्रालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार पिछले साल नवंबर में आधिकारिक स्तर और सितंबर में मंत्रीस्तरीय वार्ता के बाद अधिकारियों ने आज वर्तमान और भविष्य में संपर्क, ढांचागत विकास और सुरक्षा मुद्दों में व्यवहारिक सहयोग से जुड़े मुद्दों पर विचार किया। इसमें आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई, साइबर और समुद्री सुरक्षा जैसे मुद्दे भी शामिल रहे जिनका उद्देश्य भारत-प्रशांत क्षेत्र में शांति, सुरक्षा, स्थायित्व और प्रगति लाना है।
वर्तमान में जारी कोरोना संकट के विषय पर चर्चा करते हुए अधिकारियों ने सप्लाई चैन को बनाए रखने और महामारी से निपटने के लिए श्रेष्ठतम उपाय को साझा किया।
अधिकारियों ने स्वतंत्र, खुले, प्रगतिशील और समावेशी भारत-प्रशांत क्षेत्र के लिए साझा मूल्यों व आदर्शों और अंतरराष्ट्रीय कानूनों के सम्मान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया ।
अधिकारियों ने भारत-प्रशांत क्षेत्र की व्यवस्था में आसियान-केंद्रित और आसियान नेतृत्व वाले तंत्र के लिए अपना दृढ़ समर्थन दोहराया। साथ ही भारत-प्रशांत के लिए एक आम और आशाजनक दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में आसियान और अन्य सभी देशों के साथ काम करने की सोच को आगे रखा ।
उन्होंने आसियान की वियतनामी अध्यक्षता की सराहना की। उन्होंने कहा कि सभी इस वर्ष नवंबर में 15वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन और वर्ष के अंत में होने वाले मंत्रिस्तरीय परामर्श की प्रतीक्षा में हैं।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments