दोनो चरणों के चुनाव को 3355 छोटी-बड़ी वाहनो की दरकार

दोनो चरणों के चुनाव को 3355 छोटी-बड़ी वाहनो की दरकार

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
मधुबनी| जिला में दो चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव सम्पन्न कराने के लिए वाहन संग्रह का कार्य जारी है।बुधबार को जिला परिवहन कार्यालय सूत्रों के अनुसार जिला में दोनों चरणों में लगभग 3355 वाहनों की आव है। निर्धारित सरकारी दर के अनुसार वाहन चालकों को दैनिक भाड़ा का भुगतान बैंक के माध्यम से किया […]

मधुबनी| जिला में दो चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव सम्पन्न कराने के लिए वाहन संग्रह का कार्य जारी है।बुधबार को जिला परिवहन कार्यालय सूत्रों के अनुसार जिला में दोनों चरणों में लगभग 3355 वाहनों की आव है। निर्धारित सरकारी दर के अनुसार वाहन चालकों को दैनिक भाड़ा का भुगतान बैंक के माध्यम से किया जाएगा। यहां छोटे-बड़े वाहन मालिकों के गाड़ी का आनर बूक,आधार,बैंक खाता के साथ आवेदन लिया जा रहा है।चुनाव प्रेक्षकों के लिए लग्जरी एसी गाड़ियों सहित बूथों पर सामग्री व कर्मियों को भेजने के लिऐ अन्य सवारियों का सीजर सूची तैयार हो रहे हैं। बस, ट्रक, ट्रेकटर- टेलर,ई-रिक्शा, थ्री व्हीलर संग्रह के लिए काम अभी तेजी  से चल रहा है छोटी बड़ी वाहनों की अभी से ही रूट चार्ट लिस्ट बन रहे हैं। परिवहन विभाग ने वाहन जुटाने का कार्य शुरू कर दिया है वाहन देने के इच्छुक व्यक्ति परिवहन कोषांग में वाहन की एंट्री करवाने के लिए आ रहे हैं। यहां वाहन के मालिक के नाम से बैैंक खाता खोला जाएगा । नेेफ्ट के माध्यम से भाडा राशि की भुगतान वाहन मालिकों को दी जाएगी। 

डीटीओ कार्यालय सूत्रों  के अनुसार वाहन मालिकों को बैंक खाता के माध्यम से प्रतिदिन भुगतान किया जाएगा। विधानसभा चुनाव के प्रथम खेप में 1979 व दूसरे फेेज मेें  1376 वाहनों की आवश्यकता बताया गया है। जरूरत पड़ने पर गाड़ियों की  संख्या बढ़ाई जा सकती है।कहा कि आवेदन के साथ वाहन मालिकों  डीटीओ कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। डीटीओ कार्यालय ने बताया कि 3355 वाहनों की संग्रह के लिए विभाग सक्रियता अभी से ही है। यहां पर ऑटो से लेकर बड़े लग्जरी कार तक की आवश्यकता तथा 50 सीट वाले बस से लेकर 18 चक्का वाले ट्रक की जरूरत दर्शाया गया है। सभी वाहन की दैनिक भाडा दर  विभाग द्वारा मुकर्रर कर दी गई है। न्यूनतम 500 तथा अधिकतम 1950 रूपया दिया जाएगा। किसानों को इस बार ट्रैक्टर ट्रेलर के लिए ₹800 तथा ई रिक्शा के लिए ₹600 की दर तय की गई है।

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम