
दोनो चरणों के चुनाव को 3355 छोटी-बड़ी वाहनो की दरकार
मधुबनी| जिला में दो चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव सम्पन्न कराने के लिए वाहन संग्रह का कार्य जारी है।बुधबार को जिला परिवहन कार्यालय सूत्रों के अनुसार जिला में दोनों चरणों में लगभग 3355 वाहनों की आव है। निर्धारित सरकारी दर के अनुसार वाहन चालकों को दैनिक भाड़ा का भुगतान बैंक के माध्यम से किया जाएगा। यहां छोटे-बड़े वाहन मालिकों के गाड़ी का आनर बूक,आधार,बैंक खाता के साथ आवेदन लिया जा रहा है।चुनाव प्रेक्षकों के लिए लग्जरी एसी गाड़ियों सहित बूथों पर सामग्री व कर्मियों को भेजने के लिऐ अन्य सवारियों का सीजर सूची तैयार हो रहे हैं। बस, ट्रक, ट्रेकटर- टेलर,ई-रिक्शा, थ्री व्हीलर संग्रह के लिए काम अभी तेजी से चल रहा है छोटी बड़ी वाहनों की अभी से ही रूट चार्ट लिस्ट बन रहे हैं। परिवहन विभाग ने वाहन जुटाने का कार्य शुरू कर दिया है वाहन देने के इच्छुक व्यक्ति परिवहन कोषांग में वाहन की एंट्री करवाने के लिए आ रहे हैं। यहां वाहन के मालिक के नाम से बैैंक खाता खोला जाएगा । नेेफ्ट के माध्यम से भाडा राशि की भुगतान वाहन मालिकों को दी जाएगी।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments