नामांकन को लेकर निर्वाची कार्यालय पर पसरा है सन्नाटा -प्रशासन फुल अलर्ट

नामांकन को लेकर निर्वाची कार्यालय पर पसरा है सन्नाटा -प्रशासन फुल अलर्ट

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
बक्सर| बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुवार से नानांकन प्रक्रिया शुरू हो गई |पर बीते कल एक भी नामांकन प्रपत्र के नही बिकने से यह तय था कि आज किसी भी दल या निर्दलीय प्रत्याशियों द्वारा नामांकन नही किया जाएगा |नामांकन कार्यालय का नजारा यह था कि खाखीवर्दी के जवान पूरी तरह मुस्तैद थे पर […]

बक्सर| बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुवार से नानांकन प्रक्रिया शुरू हो गई |पर बीते कल एक भी नामांकन प्रपत्र के नही बिकने से यह तय था कि आज किसी भी दल या निर्दलीय प्रत्याशियों द्वारा नामांकन नही किया जाएगा |नामांकन कार्यालय का नजारा यह था कि खाखीवर्दी के जवान पूरी तरह मुस्तैद थे पर कोई भी खादीधारको के ना होने से पूरा माहौल सन्नाटे में है |बक्सर और डुमराँव अनुमंडलो की सामान स्थिति रही |

अपने कार्यालय में उपस्थित बक्सर एसडीम कृष्ण उपाध्याय ने बताया कि नामांकन को लेकर हमारी तैयारिया मुकम्मल है |नामांकन की शर्तो से  पूर्व में ही जिलाधिकारी सह जिलानिर्वाची पदाधिकारी अमन समीर के द्वारा सभी राजनीतिक दलों को बैठक के माध्यम से अवगत करा दिया गया साथ ही कोरोना काल में होने वाले चुनाव के तहत नामांकन को लेकर चुनाव आयोग के दिशानिर्देश के आलोक में नामांकन के दौरान वाहनों की संख्या लोगो की उपस्थिति और नामांकन प्रक्रिया के दौरान जमा किये जाने वाले कागजातों को लेकर राजनीतिक दलों को बारीक से बारीक जानकारिया उपलव्ध कराई गई है |नामांकन कार्यालय के मुख्य गेट से सौ मीटर दूर ड्राप गेट बनाया गया है जिसके भीतर किसी भी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह वर्जित है |

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम