मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने किया गांधीजी और शास्त्री जी को नमन

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने किया गांधीजी और शास्त्री जी को नमन

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
मुंबई। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित कर दोनों नेताओं को नमन किया।  मुख्यमंत्री ने कहा कि महात्मा गांधी ने विश्व को सत्याग्रह का मार्ग दिखाया । आजीवन सत्य, अहिंसा व मानवता के मूल्यों के लिए लड़ते रहे। गांधी जी के […]
मुंबई। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित कर दोनों नेताओं को नमन किया। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि महात्मा गांधी ने विश्व को सत्याग्रह का मार्ग दिखाया । आजीवन सत्य, अहिंसा व मानवता के मूल्यों के लिए लड़ते रहे। गांधी जी के विचार आज भी सार्थक हैं। गांधीजी आजीवन इन्हीं मूल्यों पर चलते रहे और देश को आजादी दिलाई। इसी तरह लालबहादुर शास्त्री सादा जीवन उच्च विचार की विचारधारा पर आजीवन चलते रहे। उन्होंने देश को जय जवान जय किसान का नारा दिया था । वह सिर्फ यह घोषणा करने के बाद चुप नहीं बैठ गए बल्कि उन्होंने इसे अपने जीवन में भी अपनाया। 
उधर, विधानभवन में भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री को नमन किया गया । इस अवसर पर विधानसभा के अध्यक्ष नाना पाटोले, विधानपरिषद के सभापति रामराजे निंबालकर सहित तमाम अधिकारी उपस्थित थे। 

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम