
नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर 10 अक्टूबर से दूसरी प्रतीक्षा सूची संबंधी लॉकडाउन पूर्व की व्यवस्था को बहाल करने का निर्णय लिया है। अब ट्रेन के रवाना होने से 30 मिनट पहले दूसरा आरक्षण चार्ट जारी किया जाएगा। रेल मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान जारी कर कहा कि कोरोना […]
नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर 10 अक्टूबर से दूसरी प्रतीक्षा सूची संबंधी लॉकडाउन पूर्व की व्यवस्था को बहाल करने का निर्णय लिया है। अब ट्रेन के रवाना होने से 30 मिनट पहले दूसरा आरक्षण चार्ट जारी किया जाएगा।
रेल मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान जारी कर कहा कि कोरोना से पहले के निर्देशों के अनुसार ट्रेन के निर्धारित प्रस्थान से कम से कम 4 घंटे पहले पहला आरक्षण चार्ट जारी किया जाता है। इसके बाद, दूसरा आरक्षण चार्ट तैयार होने तक उपलब्ध सीटों के लिए पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर पीआरएस काउंटरों के साथ-साथ इंटरनेट के माध्यम से टिकट बुक किए जा सकते हैं। वहीं ट्रेनों के प्रस्थान के निर्धारित अथवा पुनर्निर्धारित समय से पहले 30 मिनट से 5 मिनट के बीच दूसरा आरक्षण चार्ट जारी किया जाएगा। रिफंड नियमों के प्रावधानों के अनुसार पहले से बुक किए गए टिकटों को रद्द करने की भी अनुमति दी गई थी।
कोरोना महामारी के कारण, रेलवे ने 11 मई से ट्रेन खुलने से 2 घंटे पहले दूसरा आरक्षण चार्ट जारी करने का अस्थायी निर्णय लिया था। रेल यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए जोनल रेलवे से इस संबंध में प्राप्त आग्रह के आधार पर इस मामले की जांच की गई और यह निर्णय लिया गया है कि ट्रेन के प्रस्थान के निर्धारित व पुनर्निर्धारित समय से कम से कम 30 मिनट पहले दूसरा आरक्षण चार्ट तैयार किया जाएगा।
इस बदलाव का उद्देश्य पहले आरक्षण चार्ट के आधार पर खाली सीटों के लिए ऑनलाइन और पीआरएस काउंटरों पर टिकटों की बुकिंग करना है। रेलवे के फैसले के मद्देनजर, दूसरे चार्ट की तैयारी से पहले टिकट बुकिंग की सुविधा ऑनलाइन और पीआरएस टिकट काउंटरों पर उपलब्ध होगी। क्रिस को इस प्रावधान को बहाल करने के लिए सॉफ्टवेयर में आवश्यक संशोधन जारी किए गए हैं।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

23 Apr 2025 20:07:43
सागर सूरज विधानसभा चुनाव के नजदीक आने के साथ ही कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र मे चुनावी गर्माहट तेज हो गई ।...
Epaper
YouTube Channel
<% items = items.slice(0, 5); %>
<% let n=0; items.forEach((r)=>{ if(n == 0) { n++; return; } %> <% n++; %> <% }); %>
<%- className == "" ? "" : '
' %> <% items.forEach(function(r) { %> <% }); %> <%- className == "" ? "" : "
" %> मौसम

Comments