श्रमिक कानूनों को संरक्षण दिलाये जाने के लिए संघर्ष जारी रहेगाः चोपड़ा

श्रमिक कानूनों को संरक्षण दिलाये जाने के लिए संघर्ष जारी रहेगाः चोपड़ा

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
हरिद्वार। सिडकुल क्षेत्र में दैनिक मजदूरी के कामगार श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने श्रमिक कल्याण परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा की अगुवाई में सिडकुल स्थित दवा चौक पर भारी तादाद में एकत्रित होकर जुलूस निकालकर फैक्टरी प्रबंधकों के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।  प्रदर्शनकारी श्रमिकों के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, श्रम सेवा […]
हरिद्वार। सिडकुल क्षेत्र में दैनिक मजदूरी के कामगार श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने श्रमिक कल्याण परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा की अगुवाई में सिडकुल स्थित दवा चौक पर भारी तादाद में एकत्रित होकर जुलूस निकालकर फैक्टरी प्रबंधकों के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। 
प्रदर्शनकारी श्रमिकों के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, श्रम सेवा आयोजन मंत्री डॉ हरक सिंह रावत से अपनी 3 सूत्री मांगों उत्तराखंड के समस्त औद्योगिक क्षेत्रों में दैनिक कारखाना मजदूरों की समस्याओं के निदान के लिए जनसुनवाई का कार्यक्रम, फैक्टरी प्रबंधन व मजदूरों के बीच आपसी विवाद पर चल रहे विचारधीन मुकदमे के निस्तारण के लिए कमेटी का गठन व सरकार के संरक्षण में दी जा रही श्रमिकों को अनुदान राशि व राशन किट साइकिल, सिलाई मशीन, सोलर लाइट इत्यादि संयंत्र की बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार की जांच किए जाने की संबंधित मांगों को दोहराया।
इस अवसर पर श्रमिक कल्याण परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि उत्तराखंड के औद्योगिक क्षेत्र में दैनिक मजदूरी के सहारे जीवन यापन कर रहे श्रमिकाें को राज्य के श्रमिक कानूनों का संरक्षण दिलाये जाने के लिए संघर्ष जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि कोविड-19 की महामारी के बहानों को ढूंढते हुए फैक्टरी प्रबंधकों द्वारा आये दिन श्रमिको का उत्पीड़न व शोषण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शीघ्र ही उत्तराखंड के सभी औद्योगिक क्षेत्र के कामगार मजदूर संगठनों के प्रतिनिधियों को विश्वास में लेकर मजदूरों की समस्याओं के निदान के लिए राज्य सरकार की और से जन सुनवाई का कार्यक्रम आयोजित करे। 
परिषद के जिलाध्यक्ष महिपाल सिंह रावत ने कहा कि जिस प्रकार से फैक्टरी प्रबंधकों द्वारा श्रमिक कानूनों को ताक पर रख कर आये दिन श्रमिकों को बिना कारण बताए नौकरियों से निकाला जा रहा है, वह आने वाले समय में चिंता का विषय है। 

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम