
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर की आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) पोर्टल और एसबीआई पोर्टल का एकीकरण कर दिया गया है। यह एकीकरण दोनों पोर्टल के ई-मुद्रा पोर्टल के बीच निर्बाध प्रवाह की सुविधा प्रदान करेगा। शहरी विकास मंत्रालय के इस कदम से पीएम स्वनिधि योजना के तहत ऋण स्वीकृति तथा वितरण प्रकिया में तेजी आएगी। इस योजना के तहत ऋण प्राप्त करने के इच्छुक स्ट्रीट वेंडरों को लाभ मिलेगा। मंत्रालय अन्य बैंकों के साथ भी इसी तरह की सुविधा विकसित करने की योजना बना रहा है।
मंत्रालय ने स्ट्रीट वेंडरों को अपनी आजीविका दोबारा शुरू करने के लिए कम दरों पर लोन उपलब्ध कराने के लिए 01 जून, 2020 से पीएम स्वनिधि योजना लागू की है। इस योना का लक्ष्य 50 लाख से अधिक वेंडरों को लाभान्वित करने का है। इस योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर्स 10,000 रुपये तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं, जिसका भुगतान एक वर्ष की अवधि में मासिक किस्तों में देना होगा।
मंत्रालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक छह अक्टूबर तक पीएम स्वनिधि योजना के तहत 20.50 लाख से अधिक ऋण आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें से 7.85 लाख से अधिक ऋण मंजूर किए गए हैं और 2.40 लाख से अधिक ऋण वितरित किए गए हैं।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments