मतदान केंद्रों पर होगी स्कैनिंग, तापमान अधिक रहने पर अंतिम घंटे में होगी वोटिंग

मतदान केंद्रों पर होगी स्कैनिंग, तापमान अधिक रहने पर अंतिम घंटे में होगी वोटिंग

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
बेगूसराय। विधानसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं के लिए मतदान केंद्रों पर कोविड-19 के मद्देनजर सभी प्रकार के सुरक्षात्मक उपाय और आवश्यक व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए सभी 2985 मतदान केंद्रों पर सामाजिक दूरी का अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए निर्धारित दूरी पर स्थल मार्क किए जा रहे हैं तथा ऐसी व्यवस्था की जा […]
बेगूसराय। विधानसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं के लिए मतदान केंद्रों पर कोविड-19 के मद्देनजर सभी प्रकार के सुरक्षात्मक उपाय और आवश्यक व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए सभी 2985 मतदान केंद्रों पर सामाजिक दूरी का अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए निर्धारित दूरी पर स्थल मार्क किए जा रहे हैं तथा ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि एक साथ अधिकतम 20 मतदाता ही पंक्ति में खड़े हों। यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने बुधवार को बताया कि प्रतीक्षारत मतदाताओं के बैठने के लिए मतदान केंद्र पर शेड आदि स्थापित किए जाएंगे। 
  कोविड संक्रमण के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से मेडिकल टीम द्वारा मतदान केंद्र पर सभी मतदाताओं का थर्मल स्कैनिंग किया जाएगा तथा सामान्य तापमान वाले मतदाताओं को ही सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान करने की अनुमति होगी। सभी मतदाताओं को ग्लब्स उपलब्ध कराने के साथ हाथ भी सैनिटाईज किया जाएगा। थर्मल स्कैनिंग के दौरान यदि किसी मतदाता के शरीर का तापमान अधिक रहने पर अंतिम घंटे में शाम पांच से छह बजे तक प्रोटकॉल का अनुपालन कराते हुए मतदान की अनुमति दी जाएगी। मतदान कर्मियों के सुरक्षा को देखते हुए पूरी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। मतदान केंद्रों पर शौचालय, स्वच्छ पेयजल, समुचित बिजली व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ-साथ रैंप की भी व्यवस्था की जा रही है। 
   उन्होंने अपील करते हुए कहा कि यदि किसी के संज्ञान में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला सामने आता है तो शिकायत के लिए केन्द्रीय निर्वाचन आयोग द्वारा विकसित सी-विजिल एप का उपयोग करें। इसके अलावा जिला नियंत्रण कक्ष 06243-222835 पर भी सूचना दिया जा सकता है, ताकि आवश्यक कार्रवाई की जा सके। चुनाव के संबंध में शिकायत दर्ज कराने के लिए पीठासीन अधिकारी के कार्यालय की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। यह एप निर्वाचन की घोषणा की तिथि से प्रभावी है तथा मतदान की तिथि के एक दिन बाद तक बनी रहेगी। 
   निर्वाचन संबंधी विभिन्न जानकारियों के लिए मतदाता हेल्पलाईन नंबर 1950 तथा मतदाता हेल्पलाइन एप के माध्यम से भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इसी प्रकार पीडब्ल्यूडी एप दिव्यांगजनों के निर्वाचन प्रकिया में भागीदारी को सरल बनाने के लिए विकसित किया गया है। दिव्यांग मतदाता व्हीलचेयर के लिए भी अनुरोध किया जा सकता है। 

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम