पूर्वी चम्पारण में कई प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल

पूर्वी चम्पारण में कई प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
मोतिहारी। पूर्वी चम्पारण जिला में द्वितीय और तृतीया चरण की नामांकन प्रक्रिया शुरू है। वहीं नामांकन करने वाले एनडीए प्रत्याशी कि इसी प्रक्रिया में मंगलवार को एनडीए गठबंधन के उम्मीदवारों में मोतिहारी विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी प्रमोद कुमार, हरसिद्धि (अ.जा.) विधानसभा क्षेत्र से कृष्णनंदन पासवान, गोविदगंज विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी सुनील मणि त्रिपाठी, […]

मोतिहारी। पूर्वी चम्पारण जिला में द्वितीय और तृतीया चरण की नामांकन प्रक्रिया शुरू है। वहीं नामांकन करने वाले एनडीए प्रत्याशी कि इसी प्रक्रिया में मंगलवार को एनडीए गठबंधन के उम्मीदवारों में मोतिहारी विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी प्रमोद कुमार, हरसिद्धि (अ.जा.) विधानसभा क्षेत्र से कृष्णनंदन पासवान, गोविदगंज विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी सुनील मणि त्रिपाठी, केसरिया विधानसभा क्षेत्र से जेडीयू प्रत्याशी शालिनी मिश्रा और मधुबन विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी राणा रणधीर सिंह ने मोतिहारी, अरेराज और पकडी़दायाल अनुमंडल कार्यालय मे अपने निधारित समय पर पहुँचकर नामांकन दाखिल किया। वहीं 19 मोतिहारी विधानसभा के एनडीए व भाजपा के उम्मीदवार प्रमोद कुमार ने नामांकन करने के पश्चात पत्रकारों को बताया कि मैं मोतिहारी विधानसभा के चुनाव तीन बार जीतकर यथासंभव जनता की सेवा बेटा और भाई बनकर सेवा किया। मैने कभी भी अपराधी और अपराधियों को बढावा नहीं दिया इससे हमेशा अपने आपको दूर रखा। मेरा राजनीतिक जीवन एक खुली किताब की तरह है। इसमें कोई लेकिन परन्तु नहीं है। मैंने अपने क्षेत्र के विकास को प्रधानता दिया है। जनता के सुख दुख में हमेशा एक पैर पर खड़ा रहा। 

Post Comment

Comments

No comments yet.

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम