मरने से पहले बेटे को साथ मरने जीने का फैसला टॉस से किया

मरने से पहले बेटे को साथ मरने जीने का फैसला टॉस से किया

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
मुजफ्फरपुर| पैसे की तंगी से परेशान होकर दंपति ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या के सकरा में मंगलवार की दोपहर मिश्रौलिया स्थित 76 बी रेलवे गुमटी के पास अफरातफरी मच गई, जब लोगों ने एक दंपति को ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। कोविड – 19 के समय में भूखमरी से त्रस्त पति […]
मुजफ्फरपुर| पैसे की तंगी से परेशान होकर दंपति ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या के सकरा में मंगलवार की दोपहर मिश्रौलिया स्थित 76 बी रेलवे गुमटी के पास अफरातफरी मच गई, जब लोगों ने एक दंपति को ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। कोविड – 19 के समय में भूखमरी से त्रस्त पति – पत्नी ने ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली, मरने से पहले बेटे को साथ मरने जीने का फैसला टॉस से किया। 
पुलिस के अनुसार, दंपति सकरा के चंदनपट्टी के रहने वाली है, उनकी पहचान दीपक कुमार साह और  रिंकू देवी के रूप में की। 
 घटना के बारे में मृतक दंपति के पुत्र ने सभी को बताया।  बच्चे ने बताया कि वह जब दिन में घर आया तो उसके माता-पिता लड़ रहे थे, बाद में दोनों घर से निकले और माँ बोली ये जी कर क्या करेगा,मुझे भी साथ चलने के लिए कहा। पटरी के पास दोनों पहुंचे और कुछ बात की। बात करने पर कहा कि चलो टॉस कर लें।  टॉस में मां ने कहा कि ये बच गया बाद में बीस रुपये देकर बोली जाओ कुछ खा पी लेना थोड़ी देर में ट्रेन आई और दोनों मेरे आंखों के सामने ट्रेन के आगे कूद गये।
मृतक के भाई ने बताया की दीपक मुंबई में पान की दुकान चलाता था लॉकडाउन में घर आया तो वापस नहीं गया,पैसे की तंगी के कारण दोनों में अनबन रहने लगा था। कर्ज के बावजूद भुखमरी की हालत थी।

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Epaper

YouTube Channel

मौसम