
मिन्नत बने सुपौल से महागठबंधन के उम्मीदवार
सुपौल। विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में सुपौल जिले की पांच विधानसभा सीटों पर 7 नवंबर को मतदान होना है। इसके लिए 13 अक्टूबर से नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। नामांकन प्रक्रिया के तीन दिन बाद जिले का हॉट सीट माने जाने वाले सुपौल विधानसभा क्षेत्र के लिए गुरुवार को महागठबंधन से कांग्रेस के उम्मीदवार घोषित कर दिए गए हैं। सुपौल सीट से कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष युवा नेता मिन्नत रहमानी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। उम्मीदवारों की घोषणा के साथ ही महागठबंधन के कार्यकर्ताओं और समर्थकों में व्याप्त संशय खत्म हो गया है। टेलीफोन पर मिन्नत रहमानी ने बताया कि जननी जन्मभूमि स्वर्गादपि गरीयसी। भला किसे अपने जन्म भूमि से मोहब्बत नहीं। सुपौल विधानसभा क्षेत्र में मेरा पैतृक घर है। इसलिए मैं सभी को और क्षेत्र के लोग मुझे अच्छी तरह से पहचानते हैं। मालूम हो कि जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों में से 4 क्षेत्रों में राजद चुनाव लड़ रहा है जबकि एकमात्र सीट सुपौल सीट से कांग्रेस चुनाव लड़ रही है। वहीं दूसरी तरफ एनडीए गठबंधन में 4 सीट पर जदयू और एक सीट छातापुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments