बगैर शिक्षा के नहीं की जा सकती है समाज को बेहतर बनाने की कल्पना : विद्यार्थी परिषद

बगैर शिक्षा के नहीं की जा सकती है समाज को बेहतर बनाने की कल्पना : विद्यार्थी परिषद

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
बेगूसराय। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की कॉलेज इकाई के गठन की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। सोमवार को को-ऑपरेटिव कॉलेज में निरंजन कुमार की अध्यक्षता में 25 सदस्यीय टीम का गठन किया गया। मौके पर पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद स्थापना काल से ही निःस्वार्थ भाव से छात्र […]
बेगूसराय। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की कॉलेज इकाई के गठन की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। सोमवार को को-ऑपरेटिव कॉलेज में निरंजन कुमार की अध्यक्षता में 25 सदस्यीय टीम का गठन किया गया। मौके पर पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद स्थापना काल से ही निःस्वार्थ भाव से छात्र और समाज हित में कार्य करती है। परिषद ने छात्र हित में छात्र—छात्राओं की आवाज को लगातार प्रमुखता से उठाया है। उन्होंने कहा है कि कॉलेज में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। बिना पढ़ाई के डिग्री बांटने का काम किया जा रहा है। इसके कारण विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। इसको लेकर चुनाव के बाद चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जायेगा। 
   प्रदेश कार्यकारणी सदस्य सोनू सरकार ने विधानसभा चुनाव में अच्छे उम्मीदवारों का चयन करने का आह्वान करते हुए कहा कि वर्तमान विधायक ने छात्र और समाज हित में कभी कोई काम नहीं किया। बिना शिक्षा के समाज को बेहतर बनाने की कल्पना नहीं की जा सकती है। फर्जी विस्तार केंद्र खुलवाकर छात्र-छात्राओं को ठगने का काम उन्होंने किया है। आचार संहिता लागू होने से पहले जनता को ठगने के लिए जगह-जगह नारियल फोड़ने का काम किया गया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान में जनता से अच्छे उम्मीदवार का चयन कर नया बिहार बनाने का आह्वान किया जाएगा। 

Post Comment

Comments

No comments yet.

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम