
हसनपुर की जनसभा में लालू परिवार पर बरसे नीतीश
समस्तीपुर। हसनपुर विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार को चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद के बड़े बेटे और हसनपुर विस क्षेत्र से राजद प्रत्याशी तेजप्रताप यादव और लालू परिवार पर जमकर निशाना साधा। नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री रहे दारोगा राय की पोती ऐश्वर्या के साथ गलत काम करने वाले लोग आज आपके बीच आकर वोट मांग रहे हैं। इसका जवाब अब आपलोगों को ही देना होगा।
नीतीश कुमार ने कहा कि ये लोग आपके बीच वोट मांग रहे है। आपलोगों को समझ लेना चाहिए कि ये लोग समाज को बांटना चाहते हैं। क्योंकि वह चाहते हैं कि उनको वोट मिलता रहे। हमलोगों ने किसी के साथ गलत नहीं किया है। हर किसी को सम्मान दिया है। कल परसा में भी चुनावी सभा के दौरान नीतीश कुमार ने ऐश्वर्या को लेकर जनता से कई सवाल किये थे। ऐश्वर्या राय के पिता चंद्रिका राय की चुनावी सभा में ऐश्वर्या मौजूद थी। ऐश्वर्या ने भी चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पिता को जिताने की अपील की थी। हसनपुर की जनसभा में नीतीश कुमार ने कहा कि 15 साल तक पति-पत्नी के राज में क्या होता था। वह सबको पता है, लेकिन हमलोगों को जब मौका मिला तो काम कर बिहार को दिखा दिया। हमने बिहार में अपराध नियंत्रण किया है। आज देश में बिहार क्राइम के मामले में 23वें नंबर पर है। उन्होंने कहा कि आपलोग यहां के उम्मीदवार को जिताइए। सड़कों की चौड़ीकरण के लिए 50 हजार करोड़ केंद्र सरकार ने दिये हैं। किसानों को भी केंद्र सरकार की ओर से पैसा दिया जा रहा है। केंद्र का सहयोग और राज्य सरकार का काम बिहार को और तेजी से आगे बढ़ाएगा।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments