
विनाश का अनर्गल प्रलाप करने वाले को जनता समझ चुकी है: तेजस्वी यादव
Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
बक्सर। राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि हमारे विनाश का अनर्गल प्रलाप करने वाले एनडीए के शासन के दौर के थोथे विकास के कारनामे को सूबे की जनता समझ चुकी है। इसके कारण आगामी दस नवम्बर को बिहार की जनता एनडीए की नीतीश सरकार की विदाई का दिन मुकर्रर कर चुकी है। निश्चित […]
बक्सर। राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि हमारे विनाश का अनर्गल प्रलाप करने वाले एनडीए के शासन के दौर के थोथे विकास के कारनामे को सूबे की जनता समझ चुकी है। इसके कारण आगामी दस नवम्बर को बिहार की जनता एनडीए की नीतीश सरकार की विदाई का दिन मुकर्रर कर चुकी है। निश्चित ही जनता राजद के पन्द्रह वर्षों और एनडीए के पन्द्रह वर्षों के शासनकाल की विवेचना कर रही है। राजद ने अपने शासनकाल के दौरान लोगों के दिलों को जीता था,समाज को एकजुट किया था। बिहार के अंतिम पायदान के लोगों को विकास की रोशनी दिखाई थी। हमने बिहार की जनता के सामने कभी झूठे वायदे नहीं किये। तेजस्वी यादव गुरुवार को बक्सर, डुमरांव और ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे।
तेजस्वी यादव ने कहा कि एनडीए की नीतीश सरकार के कुशासन से उब चुकी जनता का महागठबंधन के पक्ष में फैसला आना तय हो चुका है। चुनाव के बाद हमारी सरकार का गठन होते ही शिक्षकों को समान काम के लिए समान वेतन के साथ ही दस लाख बेरोजगार युवकों को रोजगार देने का काम होगा। प्रदेश के बेरोजगार युवा अपनी बदहाली से त्रस्त हो आस भरी नजरों से हमे देख रहे हैं। हम भय का माहौल काबिज कर नहीं प्यार और भाईचारे के साथ शासन करना जानते हैं। अपने संबोधन के दौरान नीतीश सरकार पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में हुए विकास का इतिहास पढाने वालो को विकास को भी दिखाना चाहिए। नीतीश सिर्फ थ्योरी में यकीन करते हैं प्रैक्टिकल लैब इनके पास है ही नहीं। हाथ पकड़कर मानव श्रृंखला बनाने की नौटंकी से क्या उद्देश्य पूरा हुआ। सच तो यह है कि सूबे के युवा शराब तस्करी की और मुड गये हैं। दहेज़ प्रथा आज भी अपनी जगह कायम है। उन्होंने कहा कि कोरोना दौर में प्रवासी मजदूरों की दयनीय स्थिति है। रोजगार के अभाव में युवा पुनः पलायन कर रहे हैं।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

10 Apr 2025 23:07:51
हरसिद्धि थानाध्यक्ष पर पूर्व मे भी वरीय अधिकारियों को ‘मिस्लीड’ करने के आरोप लग चुके है। पूर्व मे थाना क्षेत्र...
Epaper
YouTube Channel
<% items = items.slice(0, 5); %>
<% let n=0; items.forEach((r)=>{ if(n == 0) { n++; return; } %> <% n++; %> <% }); %>
<%- className == "" ? "" : '
' %> <% items.forEach(function(r) { %> <% }); %> <%- className == "" ? "" : "
" %> मौसम

Comments