
बेतिया में वाहन जांच के दौरान तीन लाख रुपये जब्त
बेतिया। पुलिस ने शनिवार को वाहन जांच के दौरान रामनगर-बेतिया पथ पर बैकुन्ठवा माई स्थान के समीप एक बाइक सवार के पास से तीन लाख रुपये जब्त किये। थानाध्यक्ष अभिनंदन कुमार सिंह ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शिकारपुर थाना क्षेत्र के डकहवा निवासी तुमनाथ तिवारी के बेटे शशि कुमार तिवारी के पास से ये रुपये बरामद किये गये हैं। मालूम हो कि विधानसभा चुनाव व लोकसभा उपचुनाव को लेकर वाहनों की सघन जांच का काम किया जा रहा है। इस दौरान संदिग्धों को पकड़े जाने का सिलसिला जारी है। इसके साथ ही आचार संहिता प्रभावी होने के बाद रामनगर थाना क्षेत्र में अबतक 14 लाख 64 हजार रुपये जब्त किए जा चुके हैं। बीते दिनॉ इसके पहले रामनगर भैरोगंज पथ पर प्रखंड कार्यालय के समीप से तीन लाख, रामनगर बेतिया पथ पर वैकुण्ठवा माई स्थान के समीप से तीन लाख अठारह हजार रुपये व रामनगर नरकटियागंज पथ पर दिउलिया मोड़ के समीप से पांच लाख 46 हजार जब्त किये जा चुके है। विधानसभा चुनाव की तिथि की घोषणा के साथ ही आचार संहिता प्रभावी है जिसमें पचास हजार से अधिक की राशि लेकर चलने पर पाबंदी है।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments