पूर्व सांसद आनंद मोहन की मां ने  बीमार बेटा के साथ  जुल्म का लगाया आरोप

पूर्व सांसद आनंद मोहन की मां ने बीमार बेटा के साथ जुल्म का लगाया आरोप

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
आरा।बिहार के सहरसा जेल से रातों रात भागलपुर केंद्रीय कारा भेजे जाने की आम जनमानस की तीव्र प्रतिक्रिया के बीच एक बार फिर आनंद मोहन की मां गीता सिंह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला है। हम आनंद मोहन के मां बोले छि के उद्बोधन के साथ […]

आरा।बिहार के सहरसा जेल से रातों रात भागलपुर केंद्रीय कारा भेजे जाने की आम जनमानस की तीव्र प्रतिक्रिया के बीच एक बार फिर आनंद मोहन की मां गीता सिंह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला है।

हम आनंद मोहन के मां बोले छि के उद्बोधन के साथ अपनी बात रखते हुए उन्होंने कहा है कि 14 साल से मेरे बेटे को सहरसा जेल में रखा गया है और अब बीमार स्थिति में उन्हें सहरसा से भागलपुर केंद्रीय कारा भेजा गया है। भागलपुर जेल में वे कई दिनों से अनशन पर हैं,उन्होंने अन्न का त्याग कर दिया है और उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। उन्हें जेल में किसी से मिलने नही दिया जा रहा है,कोई पत्र भी भेजने पर रोक लगाई गई है।जेल प्रशासन और सरकार के इस कार्रवाई से उनकी बीमारी की सही स्थिति की जानकारी मिलना असंभव हो गया है। उन्होंने अपने मार्मिक वीडियो में कहा है कि सरकार के लोग ऐशो आराम में हैं और उनके बीमार बेटे को जेल में प्रताड़ित किया जा रहा है। 
आनंद मोहन की मां की सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के बाद उनके समर्थकों में राज्य की नीतीश कुमार और सुशील मोदी की सरकार के खिलाफ आक्रोश चरम पर पहुंच गया है। अपने नेता के खिलाफ भागलपुर जेल में की जा रही कथित ज्यादती को लेकर समर्थको ने वोट से सरकार को जवाब देने की बात कही है। भोजपुर जिले के आधा दर्जन आनंद मोहन समर्थको ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ सोमवार को सहरसा के लिए कूच किया है। बिहार विधानसभा चुनाव में सहरसा से चुनाव लड़ रही पूर्व सांसद लवली आनंद के लिए सहरसा के मतदाताओं से वोट मांगने और राज्य सरकार द्वारा आनंद मोहन के साथ भागलपुर जेल में हो रही ज्यादती से लोगो को अवगत कराने भोजपुर जिले से उनके समर्थक कई नेता सहरसा रवाना हो गए हैं। 
आनंद मोहन के समर्थक नेताओ ओम प्रकाश सिंह और संजय सिंह ने सहरसा जाने से पूर्व बताया कि अपने नेता के साथ हो रहे कथित जुल्म से सहरसा के मतदाताओं को अवगत कराने और न्याय के लिए लवली आनंद को चुनाव में विजयी बनाने की अपील के संकल्पों को लेकर सहरसा के लोगो के बीच जा रहे हैं। नेताओ ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार नही बल्कि कई बार धोखा दिया है। अब जब विधानसभा के चुनाव में एनडीए को तगड़ा झटका मिलने लगा है तब आनंद मोहन को सहरसा से रातों रात भागलपुर केंद्रीय कारा में ले जाया गया है जहां कई दिनों के अनशन के बाद उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।

Related Posts

Post Comment

Comments

No comments yet.

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम