अमेरिकी चुनावः स्थिति नाज़ुक, कांटे भरी और विस्फोटक

अमेरिकी चुनावः स्थिति नाज़ुक, कांटे भरी और विस्फोटक

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
वाशिंगटन। अमेरिकी चुनाव में स्थिति नाजुक, कांटे भरी और विस्फोटक है। ट्रम्प निर्वाचक मंडल के 538 मतों में से  213-220 मतों से पिछड़ रहे हैं जबकि मुख्यतया तीन राज्यों मिशिगन, पेन्सेल्वेनिया और विसकोनसिन में मतों की गणना में उठापटक जारी है। इस बीच ट्रम्प ने व्हाइट हाउस में घोषणा कर दी है कि वह यह चुनाव […]
वाशिंगटन। अमेरिकी चुनाव में स्थिति नाजुक, कांटे भरी और विस्फोटक है। ट्रम्प निर्वाचक मंडल के 538 मतों में से  213-220 मतों से पिछड़ रहे हैं जबकि मुख्यतया तीन राज्यों मिशिगन, पेन्सेल्वेनिया और विसकोनसिन में मतों की गणना में उठापटक जारी है।
इस बीच ट्रम्प ने व्हाइट हाउस में घोषणा कर दी है कि वह यह चुनाव जीत चुके हैं। रिपब्लिकन ने ख़ुशियां मनानी शुरू कर दी हैं। ट्रम्प ने आशंका जताई है कि प्रतिपक्ष बड़े स्तर पर मतों की धांधली कर रहा है। उनका भरोसा उठ चुका है। वह रिपब्लिकन बहुल सुप्रीम कोर्ट जा रहे हैं।
न्यू यॉर्क और वाशिंगटन में अभी रात है और वाल स्ट्रीट स्टाक मार्केट में भारी उथल पुथल की आशंकाए जताई जा रही हैं। 
प्रतिपक्ष डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडन अपने समर्थकों से कह रहे हैं, धैर्य बनाए रखें। हालांकि देर रात रिपोर्ट के अनुसार ट्रम्प विसकोनसिन में आगे हो गए हैं तो मिशिगन और पेन्सेल्वेनिया में अभी पीछे हैं। 
आशंका है, यह चुनाव परिणाम अमेरिकी इतिहास में अद्भुत और असामान्य हो और देर रात तक चुनाव परिणाम घोषित न हों।

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम