
बैंक में रुपये जमा कराने जा रहे खाद व्यवसायी के बेटे की गोली मारकर हत्या, दो बाइक पर चार नकाब
Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
भागलपुर। जिले के अकबरनगर थाना क्षेत्र के भवनाथपुर बगीचा के समीप एनएच-80 पर खेरैहिया निवासी खाद व्यवसायी अनुजदेव राय के 18 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार को चार अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया और उससे तीस लाख से अधिक रुपये लूट लिए।घटना के बाद घायल शिवम की मौत मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान […]
भागलपुर। जिले के अकबरनगर थाना क्षेत्र के भवनाथपुर बगीचा के समीप एनएच-80 पर खेरैहिया निवासी खाद व्यवसायी अनुजदेव राय के 18 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार को चार अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया और उससे तीस लाख से अधिक रुपये लूट लिए।घटना के बाद घायल शिवम की मौत मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को दोपहर करीब साढ़े बारह बजे अकबरनगर थाना क्षेत्र के मकन्दपुर स्थित कैनरा बैंक में तीस लाख से अधिक की राशि जमा कराने जा रहे अनुजदेव राय के पुत्र शिवम कुमार (18) को भवनाथपुर बगीचे के समीप पहले से घात लगाए अपराधियों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया। गोली शिवम के छाती के नीचे व बीच मे लगी है। जिसके बाद वहां से गुजर रहे लोगों ने इसकी सूचना अनुजदेव राय को दी।गोली लगने की सूचना पाकर युवक शिवम के पिता अन्य लोगों के साथ घटनास्थल पर पहुच उसे इलाज के लिए मायागंज ले गए। जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
इधर सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंंचकर जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल से पुलिस को एक लोडेड मैगजीन व 50 हजार रुपये का एक बंडल मिला है। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि शिवम के साथ रुपये जमा करने जा रहे रतनगंज निवासी खाद दुकानदार अमन कुमार मौजूद था। लूट हुए रुपये का सही आंकड़ा पता नही चल पा रहा है। इधर शिवम के मौत के बाद परिजनों का रोकर बुरा हाल है। मूल रूप से बरियारपुर के पुलकिया के रहने वाला है शिवम अनुजदेव राय पूरे बिहार के खाद भंडार के सीनएफ है।
खाद व्यवसायी मूल रूप से बरियारपुर के पुलकिया के रहने वाले हैं। लॉकडाउन में खेरेहिया आकर नया घर बना कर पूरे परिवार के साथ यहीं बस गए थे। चार पुत्री व एक पुत्र में शिवम सबसे छोटा व अकेला था।
विधि व्यवस्था डीएसपी नेशार अहमद व सर्किल इंस्पेक्टर रतनलाल ठाकुर ने घटनास्थल पर पहुंंच मामले की जांच शुरू कर दी है। डीएसपी ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज निकालकर अपराधियों के बारे में पता लगाया जा रहा है। कितने रूपये की लूट हुई है। इसका सही आंकड़ा अभी मालूम नही है। मामले की तहकीकात की जा रही है।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

11 Mar 2025 23:35:54
पूर्व के एक बड़े पुलिस पदाधिकारी के कार्यकाल के दरम्यान हुई गिरफ्तारियों पर अगर नजर डाली जाए तो पता चलेगा...
Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments