
कृषि वैज्ञानिकों ने कृषि विकास का लिया संकल्प
नवादा । नवादा जिले के कौआकोल प्रखण्ड के ग्राम निर्माण मण्डल,सर्वोदय आश्रम सोखोदेवरा में गुरुवार को वैज्ञानिक सलाहकार समिति की 21 वीं बैठक आयोजित की गई। बैठक का उदघाटन ग्राम निर्माण मण्डल के अध्यक्ष प्रभाकर कुमार ने किया। बैठक में कृषि विज्ञान केन्द्र के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ० रंजन कुमार सिंह ने उपस्थित अतिथियों का परिचय कराकर गत बैठक में लिए गए निर्णयों का क्रियान्वयन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद अटारी पटना के निदेशक डॉ अंजनी कुमार ने बैठक में उपस्थित विभिन्न क्षेत्रों से आये कृषि वैज्ञानिकों एवं किसान प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि कृषि के क्षेत्र में वैज्ञानिक नई-नई तकनीक का विकास करें,ताकि किसानों को कम पूंजी व मेहनत में अच्छा मुनाफा हो सके। उन्होंने कहा कि खेती की नयी तकनीक ही किसानों को समृद्धि की बुलंदियों पर पहुंचा सकती है। इसके लिए जरुरी है कि परंपरागत खेती करने वाले हर किसानों को खेती की नयी तकनीकों की जानकारी कृषि वैज्ञानिक दें। इसके लिए नियमित रूप से किसानों को प्रशिक्षण दें तथा खेती के प्रति आकर्षण के लिए जागरूकता अभियान भी चलाएं।
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments