छपरा के रास्ते सहरसा-अमृतसर स्पेशल ट्रेन का 15 से 29 नवम्बर तक होगा परिचालन

छपरा के रास्ते सहरसा-अमृतसर स्पेशल ट्रेन का 15 से 29 नवम्बर तक होगा परिचालन

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
छपरा।पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन के रास्ते 05531 सहरसा-अमृतसर साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 15 से 29 नवम्बर तक प्रत्येक रविवार को किया जायेगा। सहरसा से 03.15 बजे प्रस्थान कर सिमरी बख्तियारपुर से 03.33 बजे, मानसी से 04.10 बजे, खगड़िया से 04.25 बजे, हसनपुर रोड से 05.08 बजे, समस्तीपुर से 06.20 बजे, मुजफ्फरपुर से […]
छपरा।पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन के रास्ते 05531 सहरसा-अमृतसर साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 15 से 29 नवम्बर तक प्रत्येक रविवार को किया जायेगा।
सहरसा से 03.15 बजे प्रस्थान कर सिमरी बख्तियारपुर से 03.33 बजे, मानसी से 04.10 बजे, खगड़िया से 04.25 बजे, हसनपुर रोड से 05.08 बजे, समस्तीपुर से 06.20 बजे, मुजफ्फरपुर से 07.20 बजे, हाजीपुर से 08.25 बजे, सोनपुर से 08.37 बजे, छपरा से 10.30 बजे, सीवान से 11.30 बजे, भटनी से 12.15 बजे, देवरिया सदर से 12.45 बजे, गोरखपुर से 14.40 बजे, बस्ती से 15.49 बजे, गोण्डा से 17.10 बजे, सीतापुर से 20.25 बजे, दूसरे दिन बरेली से 00.04 बजे, मुरादाबाद से 01.48 बजे, लक्सर से 03.55 बजे, सहारनपुर से 05.10 बजे, अम्बाला कैंट से 06.45 बजे, चण्डीगढ़ से 07.35 बजे, लुधियाना से 10.30 बजे, जलन्धर सिटी से 12.05 बजे तथा व्यास से 13.20 बजे छूटकर अमृतसर 14.45 बजे पहुंंचेगी।
वापसी यात्रा में 05532 अमृतसर-सहरसा साप्ताहिक 16 से 30 नवम्बर तक प्रत्येक सोमवार को अमृतसर से 17.50 बजे प्रस्थान करेगी और व्यास से 18.20 बजे, जालन्धर सिटी से 19.08 बजे, लुधियाना से 20.25 बजे, चण्डीगढ़ से 23.20 बजे, दूसरे दिन अम्बाला कैंट से 00.25 बजे, सहारनपुर से 02.20 बजे, लक्सर से 03.09 बजे, मुरादाबाद से 05.33 बजे, बरेली से 06.55 बजे, सीतापुर से 11.35 बजे, गोण्डा से 14:35 बजे, बस्ती से 16.00 बजे, गोरखपुर से 17.45 बजे, देवरिया सदर से 18.31 बजे, भटनी से 19.00 बजे, सीवान से 19.55 बजे, छपरा से 21.15 बजे, सोनपुर से 22.07 बजे, हाजीपुर से 22.22 बजे, सराय से 22.37 बजे, मुजफ्फरपुर से 23.30 बजे, तीसरे दिन समस्तीपुर से 00.45 बजे, हसनपुर रोड से 01.24 बजे, खगड़िया से 02.05 बजे, मानसी से 02.38 बजे तथा सिमरी बख्तियारपुर से 03.06 बजे छूटकर सहरसा 03.55 बजे पहुंंचेगी।
इसकी संरचना में साधारण द्वितीय श्रेणी के 16 एवं जनरेटर सह लगेज यान के 02 कोचों सहित कुल 18 कोच लगाये जायेंगे।

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Epaper

YouTube Channel

मौसम