
मुंबई। अन्वय नाईक आत्महत्या मामले में गिरफ्तार टीवी पत्रकार अर्नब गोस्वामी सहित तीन आरोपितों को सुरक्षा कारणों से रविवार सुबह तलोजा जेल में शिफ्ट कर दिया गया है। कोरोना महामारी के मद्देनजर तीनों आरोपितों को गिरफ्तारी के बाद से ही रायगढ़ जिले के अलीबाग स्थित एक स्कूल के एकांतवास केंद्र (क्वारंटीन सेंटर) में रखा गया […]
मुंबई। अन्वय नाईक आत्महत्या मामले में गिरफ्तार टीवी पत्रकार अर्नब गोस्वामी सहित तीन आरोपितों को सुरक्षा कारणों से रविवार सुबह तलोजा जेल में शिफ्ट कर दिया गया है। कोरोना महामारी के मद्देनजर तीनों आरोपितों को गिरफ्तारी के बाद से ही रायगढ़ जिले के अलीबाग स्थित एक स्कूल के एकांतवास केंद्र (क्वारंटीन सेंटर) में रखा गया था।
अलीबाग जेल के जेलर एटी पाटील ने रविवार को बताया कि अर्नब गोस्वामी को सुरक्षा कारणों से तलोजा जेल में शिफ्ट किया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा के बाद अर्नब और अन्य को तलोजा जेल में शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया है।
उल्लेखनीय है कि इंटीरियर डिजाईनर अन्वय नाईक और उनकी मां कुमुद नाईक की आत्महत्या के मामले में रायगढ़ पुलिस ने अर्नब गोस्वामी, फिरोज शेख और नीतेश सारडा को बुधवार सुबह गिरफ्तार किया था। अलीबाग सीजेएम कोर्ट ने तीनों आरोपितों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। इसके बाद इन तीनों को अलीबाग स्थित एक स्कूल के एकांतवास केंद्र में रखा गया था, जहां से आज सुबह तीनों को तलोजा जेल में शिफ्ट किया गया है। संभावना है कि सोमवार को बॉम्बे हाईकोर्ट इन तीनों की अंतरिम जमानत पर कोई फैसला सुना सकता है।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

10 Apr 2025 23:07:51
हरसिद्धि थानाध्यक्ष पर पूर्व मे भी वरीय अधिकारियों को ‘मिस्लीड’ करने के आरोप लग चुके है। पूर्व मे थाना क्षेत्र...
Epaper
YouTube Channel
<% items = items.slice(0, 5); %>
<% let n=0; items.forEach((r)=>{ if(n == 0) { n++; return; } %> <% n++; %> <% }); %>
<%- className == "" ? "" : '
' %> <% items.forEach(function(r) { %> <% }); %> <%- className == "" ? "" : "
" %> मौसम

Comments