
बेंगलुरु। सहकारिता और मैसूरु जिला प्रभारी मंत्री एस.टी. सोमशेखर ने सोमवार को कांग्रेस पार्टी के नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पहले उन्हें अपने आंतरिक विवादों को हल कर लेना चाहिए। कांग्रेस पार्टी के नेता भाजपा पर मुख्यमंत्री बदले जाने का आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने साफ़ किया कि कोई नया मुख्यमंत्री नहीं होगा।
सोमशेखर यहां पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केपीसीसी अध्यक्ष डी के शिवकुमार और विधानसभा में नेता विपक्ष सिद्धारमैया एक दूसरे को उसके पद पर नहीं देखना चाहते। शिवकुमार चाहते हैं कि सिद्धारमैया को पद से हटाया जाए, जबकि सिद्धारमैया केपीसीसी अध्यक्ष पद में बदलाव चाहते हैं।
सोमशेखर ने कहा कि आरआर नगर और सिरा उप चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार जीतेंगे। आरआर नगर में 50 फीसदी लोगों ने स्थानीय पार्टी प्रत्याशी मुनिरत्ना के काम के लिए वोट दिया, जबकि अन्य 50 प्रतिशत ने भाजपा को वोट दिया है।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments