
छपरा – वाराणसी रेलखंड के दोहरीकरण का निरीक्षण करेंगे सीआरएस
Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
छपरा । पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन- वाराणसी रेल खंड के दोहरीकरण कार्य का 12 नवम्बर को रेल संरक्षा आयुक्त निरीक्षण करेंगे। इसकी जानकारी रेलवे जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि ट्रेनों की परिचालनिक सुगमता के लिए वाराणसी -छपरा रेल खण्ड पर चल रहे दोहरीकरण कार्यों के क्रम में नन्दगंज-तरांव रेल खण्ड पर 10 एवं […]
छपरा । पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन- वाराणसी रेल खंड के दोहरीकरण कार्य का 12 नवम्बर को रेल संरक्षा आयुक्त निरीक्षण करेंगे। इसकी जानकारी रेलवे जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि ट्रेनों की परिचालनिक सुगमता के लिए वाराणसी -छपरा रेल खण्ड पर चल रहे दोहरीकरण कार्यों के क्रम में नन्दगंज-तरांव रेल खण्ड पर 10 एवं 11 नवम्बर को नान-इन्टरलॉक कार्य कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि 12 नवम्बर रेल संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण के मद्देनज़र विशेष एक्सप्रेस ट्रेनों का शार्ट टर्मिनेशन, शार्ट ओरिजिनेशन एवं मार्ग परिवर्तन किया गया है।
मार्ग परिवर्तन – – जयनगर से 10 नवम्बर को चलने वाली 02561 जयनगर-नई दिल्ली विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग बलिया-फेफना-मऊ-औड़िहार के रास्ते चलाई जायेगी। आनंद विहार से 10 एवं 11 नवम्बर को चलने वाली 04426 आनंद विहार -रक्सौल विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग औड़िहार- मऊ- फेफना – बलिया के रास्ते चलाई जाएगी। – रक्सौल से 11 नवम्बर को चलने वाली 04425 रक्सौल-आनंदविहार विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग बलिया-फेफना-मऊ- औड़िहार के रास्ते चलाई जायेगी। शार्ट टर्मिनेशन- शार्ट ओरिजिनेशन – दिल्ली से 09 एवं 10 नवम्बर को चलने वाली 02220 दिल्ली-गाजीपुर सिटी स्पेशल ट्रेन गाजीपुर सिटी के स्थान पर औड़िहार में शार्ट टर्मिनेट होगी। यह गाड़ी औड़िहार से गाजीपुर सिटी के बीच निरस्त रहेगी। – गाजीपुर सिटी से 10 एवं 11 नवम्बर को चलने वाली 02219 गाजीपुर सिटी-दिल्ली स्पेशल ट्रेन औड़िहार से ही ओरिजनेट होकर चलायी जायेगी। यह गाड़ी गाजीपुर सिटी से औड़िहार के बीच निरस्त रहेगी।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

23 Apr 2025 20:07:43
सागर सूरज विधानसभा चुनाव के नजदीक आने के साथ ही कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र मे चुनावी गर्माहट तेज हो गई ।...
Epaper
YouTube Channel
<% items = items.slice(0, 5); %>
<% let n=0; items.forEach((r)=>{ if(n == 0) { n++; return; } %> <% n++; %> <% }); %>
<%- className == "" ? "" : '
' %> <% items.forEach(function(r) { %> <% }); %> <%- className == "" ? "" : "
" %> मौसम

Comments