
रोजगार उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता : तारकिशोर
पटना। विभाग बंटवारे के बाद बिहार के नए उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने वित्त विभाग पहुंचे और अपना कार्यभार संभाल लिया। उनकी रणनीति क्या होगी, इसको लेकर भी उन्होंने पहले ही दिन पत्रकारों के साथ खुलकर बात की। तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि बिहार के युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार कैसे मिल सके और यहां पर उद्योग कैसे लगे, इस पर उनको काम करना है।
उन्होंने कहा कि इसे लेकर वह सभी वरिष्ठ अधिकरियों के साथ बैठक करेंगे और मौजूदा स्थिति समीक्षा की भी करेंगे। तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि इसको लेकर वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिशा-निर्देश पर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि बिहार को आत्मनिर्भर बनाना उनका मुख्य मकसद होगा। तारकिशोर प्रसाद के पास कई महत्वपूर्ण विभाग भी हैं। इनमें वित्त, वाणिज्य, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन, सूचना प्रावैधिकी, आपदा प्रबंधन, नगर विकास एवं आवास विभाग भी दिया गया है। जैसे ही विभाग में पहुंचे अधिकारियों ने नए उप मुख्यमंत्री का स्वागत किया। बता दें कि चुनाव में राजद के 10 लाख रोजगार देने के दावे पर भाजपा ने 19 लाख रोजगार देने का वादा किया था। अब भाजपा फिर से सत्ता में लौट आई है। ऐसे में सबकी नजर टिकी हुई है कि भाजपा अपने वादे को कब पूरा करती है।
उधर, महागठबंधन से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार रहे राजद नेता तेजस्वी यादव ने अभी से सरकार पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है कि हम विधानसभा में यह सुनिश्चित करेंगे कि भाजपा ने बिहार के बेरोजगार युवकों के लिए 19 लाख रोजगार उपलब्ध कराने का जो वादा अपने चुनावी घोषणापत्र में किया है वह हर हाल में बिहार के बेरोजगारों को मिले।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments