कृषि विवि में हुए घोटाले के मुख्य आरोपी हैं शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी

कृषि विवि में हुए घोटाले के मुख्य आरोपी हैं शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
पटना । भ्रष्टाचार से कभी समझौता नहीं करने का एलान करने वाली एनडीए सरकार ने बिहार के एक बड़े नौकरी घोटाले के आरोपी को अपना शिक्षा मंत्री बनाया  है। बिहार के नये शिक्षा मंत्री बने मेवालाल चौधरी पर कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति रहते नौकरी में भारी घोटाला करने का आरोप है। उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज है। रामनाथ कोविंद जब  […]

पटना । भ्रष्टाचार से कभी समझौता नहीं करने का एलान करने वाली एनडीए सरकार ने बिहार के एक बड़े नौकरी घोटाले के आरोपी को अपना शिक्षा मंत्री बनाया  है बिहार के नये शिक्षा मंत्री बने मेवालाल चौधरी पर कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति रहते नौकरी में भारी घोटाला करने का आरोप है उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज है रामनाथ कोविंद जब  बिहार का राज्यपाल थे तब उन्होंने  मेवालाल चौधरी के खिलाफ जांच करायी थी और उनपर लगे आरोपों को सच पाया था यह जांच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर हुई थी मेवालाल चौधरी पर सबौर कृषि विश्वविद्यालय के भवन निर्माण में भी घोटाले का आरोप है

सबसे बड़ी बात यह है कि मेवालाल चौधरी के इस घोटाले के खिलाफ सत्तारूढ़ जदयू के नेताओं ने भी आवाज उठायी थी विधान परिषद में जदयू विधान पार्षदों ने मेवालाल चौधरी के खिलाफ हंगामा ख़ड़ा कर दिया था। भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने भी इसे जोरशोर से उठाया था सुशील मोदी सबूतों का पुलिंदा लेकर तत्कालीन राज्यपाल रामनाथ कोबिंद से भी मिले थे इसके बाद जांच हुई और जांच में पाया गया कि मेवालाल चौधरी ने कृषि विश्वविद्यालय का कुलपति रहते बड़ा घोटाला किया है यह घोटाला 161 सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति में हुआ था हालांकि मेवालाल चौधरी सत्ताशीर्ष के बेहद करीबी रहे हैं लिहाजा, उनके खिलाफ कार्रवाई होने में बहुत देर हुई बाद में  2017 में उनके खिलाफ निगरानी विभाग ने एफआईआर दर्ज की तब तेजस्वी यादव के खिलाफ भी भ्रष्टाचार का मामला गरम था मजबूरन जदयू को मेवालाल चौधरी के खिलाफ कार्रवाई करनी पड़ी वर्ष 2017 में मेवालाल चौधरी को जदयू ने पार्टी से निलंबित भी कर दिया था

मेवालाल चौधरी के खिलाफ पहले सबौर थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई थी सबौर थाने की प्राथमिकी संख्या 35/2017 में मेवालाल चौधरी नौकरी घोटाले के मुख्य अभियुक्त हैं इसके बाद यह मामला निगरानी को ट्रांसफर कर दिया गया निगरानी विभाग ने मेवालाल के खिलाफ केस संख्या-4/2017 दर्ज कर रखा है केस  दर्ज हुए अब तीन साल से ज्यादा हो चुके हैं लेकिन आज तक मेवालाल के खिलाफ चार्जशीट दाखिल नहीं की गयी कहा जाता है कि मेवालाल चौधरी का रसूख इतना बड़ा है कि उनके खिलाफ कार्रवाई की हिम्मत जुटा पाने में निगरानी विभाग विफल रही

बिहार कृषि विश्वविद्यालय में वर्ष 2012 में हुई 161 सहायक प्राध्यापक सह जूनियर साइंटिस्टों की नियुक्ति में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा सामने आया है यूनिवर्सिटी में योग्य अभ्यर्थियों की  बजाय अयोग्य अभ्यर्थियों की नियुक्ति कर ली गई इस घोटाले को बिहार का व्यापम घोटाला कहा गया नियुक्ति प्रक्रिया में धांधली का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि विवि प्रबंधन ने बगैर राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) पास किए डेढ़ दर्जन से अधिक अभ्यथियों  को नौकरी दे दी

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम