
विवाद सुलझाने गई जिला पार्षद की पिटाई, दो गिरफ्तार
6 नामजद, 2 गिरफ्तार
नवादा । नवादा जिले के राजौली थाना क्षेत्र के बलिया गांव में शनिवार की देर रात एक महिला के साथ छेड़छाड़ की घटना में पीड़ित महिला की शिकायत पर विवाद सुलझाने बलिया गांव गई रजौली दक्षिणी की जिला परिषद सदस्य मंजू देवी के साथ आरोपित युवक के परिजनों ने मारपीट की। जिला परिषद सदस्य मंजू देवी के साथ पीड़ित महिला को देखकर आरोपित युवक व उसके परिजन आग-बबूला हो गए। विवाद ने बढ़ते-बढ़ते मारपीट का रुप ले लिया। मारपीट की इस घटना में जिला परिषद सदस्य मंजू देवी, पीड़ित महिला अनीता देवी, तेतरी देवी, पवन कुमार, रोहित कुमार व अनीता देवी बुरी तरह से घायल हो गये। घटना की सूचना आनन -फानन में थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस मौके से दो लोगों को हिरासत में लेकर थाने पर लाई। पुलिस ने मौके से कई लाठी-डंडे भी जब्त किये । रविवार की सुबह पीड़ित महिला अनीता देवी ने थाने में आवेदन देकर बलिया गांव की चिंता देवी, रुपेश राजवंशी, जितेंद्र राजवंशी, उजय राजवंशी, सतीश राजवंशी और अर्जुन राजवंशी के विरुद्ध छेड़छाड़ करने और मारपीट करने का आरोप लगाया। आवेदन में पीड़ित महिला अनिता देवी ने बताया कि वह गांव के बाहर शौच के लिए गई थी और लौटकर वापस अपने घर आ रही थी, तभी रास्ते में बैठे रुपेश राजवंशी, जितेंद्र राजवंशी और सतीश राजवंशी ने उसके साथ छेड़छाड़ करने का प्रयास किया। उसने उसका विरोध किया तो उन लोगों ने उसके साथ धक्का-मुक्की की जिसके बाद वह वहां से भागकर जिला परिषद सदस्य मंजू देवी के पास पहुंची। उसने जिला परिषद सदस्य मंजू देवी से मदद की गुहार लगाई। जब मंजू देवी पीड़ित महिला के साथ आरोपित युवक के गांव बलिया पहुंची तो युवक के परिजनों ने महिला अनिता देवी को जिला परिषद सदस्य मंजू देवी के साथ देखकर आगबबूला हो गए और उसके साथ मारपीट शुरु कर दी ।थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि महिला के लिखित आवेदन के आलोक में 6 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। रात में हिरासत में लिए गए सतीश राजवंशी और अर्जुन राजवंशी को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया गया है।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments