
पटना—डीडीयू रेलखंड पर दूसरी यात्री ट्रेन खुलने से भोजपुर—बक्सर के लोगों को मिली राहत
Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
आरा। पटना-दीनदयाल उपाध्याय रेलखण्ड पर एक के बाद अब दूसरी यात्री सवारी गाड़ी का परिचालन शुरू किये जाने के बाद भोजपुर जिले के यात्रियों को बड़ी राहत मिली है। इस रेलखंड पर यात्री ट्रेन के परिचालन को लेकर रेलवे बोर्ड ने निर्णय लिया और छठ पर्व पर भारी भीड़ को देखते हुये यात्रियों की सुविधा को […]
आरा। पटना-दीनदयाल उपाध्याय रेलखण्ड पर एक के बाद अब दूसरी यात्री सवारी गाड़ी का परिचालन शुरू किये जाने के बाद भोजपुर जिले के यात्रियों को बड़ी राहत मिली है। इस रेलखंड पर यात्री ट्रेन के परिचालन को लेकर रेलवे बोर्ड ने निर्णय लिया और छठ पर्व पर भारी भीड़ को देखते हुये यात्रियों की सुविधा को लेकर इस ट्रेन का परिचालन शुरू कराया है।
पटना से खुलकर दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन को जाने और आने वाली इस ट्रेन के परिचालन से भोजपुर जिले के कोईलवर, कुल्हड़िया, आरा, कारीसाथ, बिहियांं, बनाही और बक्सर जिले के रघुनाथपुर, डुमरांव, चौसा, गहमर आदि स्टेशनों से होकर यात्रा करने वाले यात्रियों को भारी सुविधा मिली है। भोजपुर जिले के लोगो में इस ट्रेन के चालू हो जाने से खुशी देखी जा रही है।
भोजपुर और बक्सर के यात्रियों को इस ट्रेन से यात्रा का लाभ आगामी 30 नवम्बर तक मिलता रहेगा। आरा रेलवे स्टेशन के प्रबंधक बी के पाण्डेय ने बताया कि इस ट्रेन पर यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के दिशा निर्देशों का हर हाल में पालन करना होगा। उन्होंने बताया कि शनिवार को ट्रेन संख्या- 03229 अप लाइन में पटना से दीनदयाल उपाध्याय जंक्सन के लिए जाने के लिए आरा रेलवे स्टेशन पर सुबह 9:02 में आई और 9:04 में खुल गई। डीडीयू से पटना की तरफ जाने के लिए डाउन लाइन में शाम 19:00 बजे आएगी और 19:02 में खुल गई। उन्होंने बताया कि इस रेलखंड पर पटना बक्सर पैसेंजर गाड़ी पहले से चल रही है।
पटना से चलकर बक्सर तक जाने वाली ट्रेन संख्या- 03261 अप लाइन में शाम 7:50 बजे आरा पहुंचती है और दो मिनट रुकने के बाद बक्सर जंक्सन के लिए खुल जाती है। इसी रेलखंड पर ट्रेन संख्या 03262 डाउन लाइन में पटना जाने के लिए सुबह 7:20 बजे आरा पहुंचती है। इन दोनों ट्रेनों के परिचालन से भोजपुर बक्सर के यात्रियों को फिलहाल बड़ी राहत मिली है।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

11 Mar 2025 23:35:54
पूर्व के एक बड़े पुलिस पदाधिकारी के कार्यकाल के दरम्यान हुई गिरफ्तारियों पर अगर नजर डाली जाए तो पता चलेगा...
Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments