
गया से भागे नक्सलियों की टोह में नवादा के जंगलों में सर्च आपरेशन
नवादा । गया जिले के बाराचट्टी में शनिवार की देर रात कोबरा जवानों के साथ नक्सलियों की भीषण मुठभेड़ के बाद मारे गए नक्सली कमांडर आलोक के साथियों की सीमावर्ती नवादा में भागने की गुप्तचर सूचना है। इसके आलोक मै जिले के रजौली और सिरदला के नक्सल प्रभावित इलाकों में सोमवार की अहले सुबह से ही सर्च ऑपरेशन चलाया गया। एएसपी अभियान हिमांशु शेखर गौरव के नेतृत्व में एसटीएफ के जवानों ने नक्सल प्रभावित जंगली इलाके के चप्पे-चप्पे को खंगाला। जंगलों की चारों तरफ से घेराबंदी कर जंगल में रहने वाले आदिवासी समुदाय व अन्य लोगों से कड़ी पूछताछ की गई। नक्सलियों के छुपने वाली सभी संभावित जगहों पर सुरक्षाबलों ने पूरी बारीकी से सर्च ऑपरेशन चलाया। यह ऑपरेशन सोमवार को अहले सुबह ही शुरू कर दिया गया क्योंकि शनिवार की देर रात गया जिले के बाराचट्टी से 2 किलोमीटर अंदर महुआरी गांव में कोबरा जवानों के साथ नक्सलियों की भीषण मुठभेड़ हुई थी, जिसमें नक्सली कमांडर आलोक ढेर हो गया था। कमांडर आलोक के मारे जाने के बाद उसके साथ 30 से 40 नक्सली भागने में सफल रहे। भागे नक्सलियों की खोज में ही गया जिले की सीमाओं से सटे नवादा जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। संदिग्धों को देखते ही गोली मारने का भी आदेश दिया गया है।जंगलों में एएसपी अभियान के नेतृत्व में एसटीएफ के जवान सुबह से ही डटे हुए हैं और नक्सलियों की हर एक गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं। एएसपी अभियान ने बताया कि कोबरा जवानों के साथ मुठभेड़ के बाद गया जिले से भागकर नक्सलियों का जत्था नवादा जिले की सीमा में छिप कर पनाह लेने की कोशिश करेगा। पनाह लेने वाले ऐसे नक्सलियों को नवादा जिले में सुरक्षा बलों द्वारा मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। जानकार सूत्रों का कहना है कि जिस जगह पर मुठभेड़ हुई है उस जगह से नवादा जिले के जंगली इलाके की सीमा कुछ दूर से शुरू होती है। इसी वजह से संभावना जतायी जा रही है कि नक्सली इस क्षेत्र में आकर पनाह ले सकते हैं लेकिन पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। एएसपी अभियान ने बताया कि बाराचट्टी में कोबरा और नक्सलियोंं के बीच मुठभेड़ की खबर मिलते ही जिले के सभी नक्सल प्रभावित क्षेत्रो में तैनात सुरक्षा बल के जवानों को अलर्ट कर दिया गया है। सिरदला और रजौली के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में ऑपरेशन शुुरू कर दिया गया गया है और नवादा जिले की सीमा से लगने वाले जंगली इलाके पर पूरी तरह से नजर बनाए हुए हैं। किसी भी सूरत में नक्सलियों को सीमा में प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा। कौआकोल के जंगली इलाको में भी छापेमारी जारी है ।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments