
देहरादून। उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य कोरोना संक्रमित (एसिम्प्टोमैटिक) होने के बाद सोमवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), ऋषिकेश में भर्ती हो गई हैं। उनके साथ उनकी सासु मां भी हैं, जो पहले ही कोरोना संक्रमित पाई गई थीं। यहां दोनों लोगों का आज कोरोना परीक्षण के लिए सैम्पल लिया गया है, जिसकी […]
देहरादून। उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य कोरोना संक्रमित (एसिम्प्टोमैटिक) होने के बाद सोमवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), ऋषिकेश में भर्ती हो गई हैं। उनके साथ उनकी सासु मां भी हैं, जो पहले ही कोरोना संक्रमित पाई गई थीं। यहां दोनों लोगों का आज कोरोना परीक्षण के लिए सैम्पल लिया गया है, जिसकी जांच रिपोर्ट मंगलवार तक आने की उम्मीद है।
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने रविवार की शाम ट्वीट किया था, “मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं एसिम्प्टमैटिक हूं और कोई परेशानी नहीं है। डॉक्टर्स की निगरानी में मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है। आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे निकट संपर्क में आये हैं, कृपया सावधानी बरतें और अपनी जांच करवाएं।”
दरअसल, रविवार को ही राज्यपाल बेबी रानी मौर्य की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉज़िटिव आ गई थी, जिसमें उनके एसिम्प्टोमैटिक होने और चिकित्सकों की निगरानी में आइसोलेशन में होने की जानकारी दी गई थी। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य एक सप्ताह के अवकाश पर आगरा गई थीं और शुक्रवार शाम को राजभवन लौटी थीं। शनिवार और रविवार को अवकाश था। पता चला है कि राज्यपाल बेबी रानी मौर्य की सासु मां भी कोरोना संक्रमित हैं, जो उनके साथ ही रहती हैं।
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य आज अपनी सासु मां के साथ एम्स, ऋषिकेश पहुंचीं, जहां इन दोनों के नए सिरे से कोरोना टेस्ट के लिए सैम्पल लिये गए हैं। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि राज्यपाल को एम्स के छठे तल पर एक रूम में आइसोलेट किया गया है। फिलहाल वह एसिम्प्टोमेटिक हैं और उनकी हालत स्थिर है। इसलिए कोई चिंता वाली बात नहीं है। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य की सासु मां को भी एम्स में ही आइसोलेशन में रखा गया है।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

11 Mar 2025 23:35:54
पूर्व के एक बड़े पुलिस पदाधिकारी के कार्यकाल के दरम्यान हुई गिरफ्तारियों पर अगर नजर डाली जाए तो पता चलेगा...
Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments