
भूसा के बीच छुपाकर ले जाया जा रहा 410 कार्टन शराब लदा ट्रक जब्त
बेगूसराय। मद्य निषेध विभाग पटना की टीम और बछवाड़ा थाना पुलिस ने मंगलवार को संयुक्त रूप से छापेमारी कर 410 कार्टन विदेशी शराब के साथ ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है। बरामद शराब पश्चिम बंगाल के दालकोला से समस्तीपुर जिला ले जाया जा रहा था। यह कारवाई एनएच-28 पर बछवाड़ा थाना क्षेत्र के चिरंजीवीपुर के समीप हुई है। बछवाड़ा थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर चिरंजीवीपुर गांव स्थित एनएच-28 पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान एक ट्रक में धान का भूसा के बीच छुपाकर रखा गया अरुणाचल प्रदेश निर्मित मैकडॉवेल ब्रांड के 375 एमएल का 20 कार्टन, 180 एमएल का 109 कार्टन, मास्टर मूवमेंट के 750 एमएल का 142 कार्टन, ओसी ब्लू के 375 एमएल का 24 कार्टन, 180 एमएल का 71 कार्टन, आर एस के 180 एमएल का 25 कार्टन, स्टार लिंक के 750 एमएल का 10 कार्टन तथा 375 एमएल का नौ कार्टन विदेशी शराब बरामद किया गया है। ट्रक चालक रोहतास जिले के गोरारी थाना क्षेत्र के किरही काराकाट गांव के टोनी पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि वाहन चालक से मिली जानकारी के अनुसार उक्त शराब पश्चिम बंगाल के दालकोला से लेकर चला था और समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय पहुंचाना था।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments