बिहार में कल पहली बार होगा विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव

बिहार में कल पहली बार होगा विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
पटना। बिहार के संसदीय इतिहास में शायद पहली बार स्पीकर पद का चुनाव होने जा रहा है। एनडीए प्रत्याशी विजय सिन्हा के खिलाफ महागठबंधन ने भी मंगलवार को अपना  उम्मीदवार उतार दिया है। राजद की ओर से अवध बिहारी चौधरी  स्पीकर पद के प्रत्याशी होंगे। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सोमवार को देर रात तक अपने सहयोगियों से […]

पटना। बिहार के संसदीय इतिहास में शायद पहली बार स्पीकर पद का चुनाव होने जा रहा है। एनडीए प्रत्याशी विजय सिन्हा के खिलाफ महागठबंधन ने भी मंगलवार को अपना  उम्मीदवार उतार दिया है। राजद की ओर से अवध बिहारी चौधरी  स्पीकर पद के प्रत्याशी होंगे। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सोमवार को देर रात तक अपने सहयोगियों से विमर्श करते रहे और मंगलवार सुबह राजद की ओर से इसका ऐलान कर दिया गया।  इसके लिए वरिष्ठ नेता अवध बिहारी चौधरी के नाम को आगे किया गया है। हालांकि इसके पहले सदन में माहौल देखकर दूसरी चाल के लिए भी पूरी तैयारी थी। राजद की ओर से अध्यक्ष पद के लिए जीतनराम मांझी के नाम को भी उछालने की तैयारी थीजो अभी प्रोटेम स्पीकर हैं। राजद मांझी के सहारे भाजपा और जदयू को असहज करना चाहता था।

बिहार विधानमंडल परिसर में मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए एनडीए प्रत्याशी के रूप में पर्चा दाखिल करने वाले भाजपा विधायक विजय कुमार सिन्हा ने पत्रकारों से कहा कि विधानसभा अध्यक्ष के पद को लेकर यह परिपाटी रही है कि सर्वसम्मति से नाम तय होता है। यह परंपरा जारी रहे तो बेहतर है। उनके नेताओं ने भी इस मुद्दे पर विपक्ष से बात की है। पहले से ही विधानसभा में उलट-फेर के आसार थे। विधानसभा अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर राजद की ओर से पृष्ठभूमि तैयार की जा रही थी। इसकी भनक एनडीए खेमे को लग चुकी है। इसलिए सत्ता पक्ष में बेचैनी है। हालांकि अब एआइएमआइएम के रुख से  महागठबंधन को झटका लग सकता है। एआइएमआइएम के विधायक अख्‍तरूल ईमान ने कहा कि महागठबंधन को अपना प्रत्‍याशी नहीं उतारना चाहिए। विधानसभा अध्‍यक्ष पद परंपरा अनुसार सत्‍ता पक्ष को दे देना चाहिए। डिप्‍टी स्‍पीकर विपक्ष को देना चाहिए।

मंगलवार को नामांकन के लिए तय समय-सीमा 12 बजे के पूर्व तेजस्वी यादव ने अवध बिहारी चौधरी का नामांकन कराया। नामांकन के बाद तेजस्वी यादव ने मीडिया से कहा कि अवध बिहारी चौधरी सदन के पुराने सदस्‍य हैं। वे अब तक सीवान सदर से पांच बार चुनाव जीत चुके हैं और राजद के शासनकाल में परिवहन मंत्री भी रहे हैं। उन्होंने कहा महागठबंधन के सभी सहयोगी अवध बिहारी चौधरी को तो अपना समर्थन देंगे ही, उम्मीद है सत्तापक्ष के भी कई विधायक अपनी अंतरात्मा की आवाज पर चौधरी को वोट करेंगे।

विधानसभा अध्यक्ष पद का चुनाव बुधवार को होना है। राजभवन से जारी शिड्यूल के मुताबिक इस पद के प्रत्याशी को मंगलवार दोपहर 12 बजे तक ही नामांकन करना जरूरी था। जदयू-भाजपा में समझौते के तहत स्पीकर का पद भाजपा के कोटे में गया है। इसके लिए अभी तक नंदकिशोर यादव का नाम चलाया जा रहा था परंतु भाजपा ने आखिरी वक्त में अपना प्रत्याशी बदल दिया है। अब पूर्व श्रम संसाधन मंत्री और भाजपा के खाटी कार्यकर्ता व लखीसराय से विधायक चुने गए विजय कुमार सिन्‍हा का नाम तय किया गया है।

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम