डीएम ने केंद्रीय कारा मोतिहारी का किया औचक निरीक्षण

डीएम ने केंद्रीय कारा मोतिहारी का किया औचक निरीक्षण

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
मोतिहारी। जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने केंद्रीय कारा मोतिहारी का मंगलवार को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में जेल अधीक्षक एवं जेलर को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि बिजली के वायरिंग, भोजन, पेयजल तथा केंद्रीय कारा के साफ-सफाई , कारा के वार्डो, रसोई घर, जेल अस्पताल में कोविड-19 के नियमों का अनुपालन सुनिश्चित कराने […]

मोतिहारी। जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने केंद्रीय कारा मोतिहारी का मंगलवार को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में जेल अधीक्षक एवं जेलर को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि बिजली के वायरिंग, भोजन, पेयजल तथा केंद्रीय कारा के साफ-सफाई , कारा के वार्डो, रसोई घर, जेल अस्पताल में कोविड-19 के नियमों का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने कैदियों को कंप्यूटर प्रशिक्षण देने को लेकर दो कार्यपालक सहायक को केंद्रीय कारा में रखने का भी निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने मास्क निर्माण कार्यो को देखा, जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि निर्माण के साथ-साथ कैदियों को मास्क सिलाई, कटाई का प्रशिक्षण दिलाने का भी निर्देश दिया। 

जिलाधिकारी ने कारा के पुरानी वस्तुओं को रखने हेतु कारा में संग्रहालय निर्माण करने का एवं कैदियों द्वारा बनाई जा रही पेंटिंग कार्य को देख जिलाधिकारी ने बताया कि अच्छे पेंटिंग ट्रेनर रख कैदियों को दिलाएं प्रशिक्षण। जिलाधिकारी ने महिला वार्ड में बच्चो के लिए अच्छी मनोरंजन व्यवस्था रखने का एवं महिला वार्ड में बच्चों के लिए दो आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका को रखने का साथ ही बैडमिंटन कोर्ट, ऑडिटोरियम, चरखा उद्योग को विकसित करने, होजरी शॉप, बेकरी की मरम्मती, सेंट्रल वॉच टावर बनाने का निर्देश दिया। उक्त निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे।

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Epaper

YouTube Channel

मौसम