दहेज के लिए मारपीट कर घर से निकाला, चार पर एफ आई आर दर्ज।

दहेज के लिए मारपीट कर घर से निकाला, चार पर एफ आई आर दर्ज।

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
 बेतिया।  नौतन थाना क्षेत्र के बैरा परसौनी गाव मे एक विवाहिता को दहेज के लिए जलाने तथा मारपीट कर घर से निकालने का मामला प्रकाश में आया है। इस बावत पीडित विवाहिता सविता देवी ने ससुराल के ही पति रवीन्द्र चौधरी,राधेश्याम चौधरी ,मंजू देवी व हरिलाल चौधरी को नामजद बनाया है।पुलिस को बताया कि उसकी शादी […]
 बेतिया।  नौतन थाना क्षेत्र के बैरा परसौनी गाव मे एक विवाहिता को दहेज के लिए जलाने तथा मारपीट कर घर से निकालने का मामला प्रकाश में आया है।
इस बावत पीडित विवाहिता सविता देवी ने ससुराल के ही पति रवीन्द्र चौधरी,राधेश्याम चौधरी ,मंजू देवी व हरिलाल चौधरी को नामजद बनाया है।पुलिस को बताया कि उसकी शादी विगत सन 2018 मे रविन्द्र चौधरी से हुई थी।शादी मे पिता के हैसियत के अनुसार नगद छः लाख रूपये बाइक ,कपडा व बर्तन आदि समान को उपहार स्वरूप दिया था।शादी के बाद एक लड़का भी है।शादी के एक वर्ष बाद सभी आरोपी एक भर सोने की चेन व अंगूठी के लिए विवाहिता को प्रताड़ित करने लगे। नही मिलने पर आरोपियों ने विवाहिता के साथ कई बार मारपीट किया तथा मिट्टी तेल से जलाने की कोशिश की।पीडित महिला किसी तरह अपने आप को आरोपियों से बचाती रहि।इधर तेरह नवम्बर को सभी आरोपियों ने विवाहिता के साथ मारपीट कर जान मारने की कोशिश किया।पीडित महिला ने अपनी जान बचाकर एक मदरसे मे शरण ली तथा पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
थानाध्यक्ष अनुज कुमार पांडेय ने बताया कि मामले मे कांड अंकित कर पुलिस आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी मे जुट गईं हैं । 

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम