
बेतिया एसपी ऑफिस के सामने दबंगों ने युवक को धुना
बेतिया। बेतिया एसपी ऑफिस के ठीक सामने मंगलवार की दोपहर करीब 3:20 बजे चाकू लाठी-डंडे से लैस दबंगों ने एक युवक की धुनाई कर दी। युवक की धुनाई के बाद सभी दबंग फरार हो गए।
दबंगों की संख्या करीब डेढ़ दर्जन थी। घटना के दौरान आसपास भगदड़ की स्थिति बन गई। आसपास के दुकानदार जब तक कुछ समझ पाते सभी दबंग फरार हो गए।
एसपी कार्यालय के सामने हुई यह घटना चर्चा का विषय बना हुआ है। आसपास के दुकानदारों ने बताया पांच दिन पहले भी दर्जनभर की संख्या में आए दबंगों ने इसी जगह एक व्यक्ति की पिटाई कर दी थी।
घटना में घायल बैरिया थाना क्षेत्र के मलाही नहर चौक बलुआ रमपुरवा निवासी संजय कुमार ने बताया कि वह अपने दोस्त आलोक की बहन की शादी का कार्ड देने बेतिया में आया था। साथ में आलोक भी था। बेतिया आने के दौरान रास्ते में संत घाट के समीप उसकी बाइक एक युवक भोलू कुमार व अंकित कुमार की बाइक से सट गई। इसी बात को लेकर आलोक व अंकित ने उसकी पिटाई कर दी। बात वहीं खत्म हो गई और संजय दोस्त के साथ मीना बाजार पहुंचा। तब भोलू और अंकित वहां भी पहुंच कर उसकी पिटाई करने लगे। लोगों ने पहल का मामला रफा-दफा कर दी। इसके बाद संजय आलोक एसपी कार्यालय के समीप गुजरे तो यहां भोलू और अंकित करीब 10 दर्जन युवकों के साथ आ गए। रास्ता रोक कर और उसकी पिटाई करने लगे। सभी डंडा चाकू, बेल्ट, क्रिकेट के विकेट से लैस थे। बुरी तरह पिटाई करने के बाद सभी भाग गए। बाद में रोते कलपते संजय भी दोस्त के साथ घर लौट गया।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments