सीमावर्ती इलाका में चोरी के दो मोबाईल समेत दो नेपाली युवक धराये

सीमावर्ती इलाका में चोरी के दो मोबाईल समेत दो नेपाली युवक धराये

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
बेतिया।  कंगली पुलिस ने सीमावर्ती गांव कठिया-मठिया चौक से मंगलवार की शाम चोरी के दो मोबाईल समेत दो नेपाली युवकों को धर-दबोचा है। धराये युवकों की पहचान पर्सा(नेपाल) जिला के पोखरिया थाना के पोखरिया गांव निवासी स्वर्गीय सत्यनारायण के पुत्र सुरेश चौहान व इसी थाना के पकहां मैनपुर गांव निवासी छठू पासवान के पुत्र मनू पासवान […]
बेतिया।  कंगली पुलिस ने सीमावर्ती गांव कठिया-मठिया चौक से मंगलवार की शाम चोरी के दो मोबाईल समेत दो नेपाली युवकों को धर-दबोचा है।
धराये युवकों की पहचान पर्सा(नेपाल) जिला के पोखरिया थाना के पोखरिया गांव निवासी स्वर्गीय सत्यनारायण के पुत्र सुरेश चौहान व इसी थाना के पकहां मैनपुर गांव निवासी छठू पासवान के पुत्र मनू पासवान के रूप में हुई।
थानाध्यक्ष विकास तिवारी ने बताया कि पुलिस टीम सीमावर्ती गांव कठिया-मठिया चौक पर वाहन जांच कर रही थी।इसी दौरान सूचना मिली कि चोरी के मोबाईल समेत दो युवक नेपाल की ओर जा रहे है। जिस पर पुलिस एक्टिव हो गई।इसी क्रम में दो युवक पहुंचे।दोनों युवकों को रोककर तलाशी ली गई।जिसमें दोनों युवकों के पास से एक-एक एंड्रॉयड मोबाईल जब्त की गई।
पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार युवकों ने बताया है कि यह मोबाईल कंगली थाना के कठिया-मठिया गांव से खरीदकर नेपाल ले जा रहे है।हमलोग बराबर यहां से चोरी का मोबाईल खरीदकर ले जाते है।नेपाली सीम लगाकर वहां बात होता है।नेपाल में यह मोबाईल पकड़ में नही आते है।यहां से कम दाम में खरीद कर ले जाते है।वहां अधिक कीमत पर बेंच देते है।जिसमें अच्छी कमाई हो जाती है। 

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम